दिल्ली: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले विराट कोहली का रणजी ट्रॉफी में 13 साल बाद कमबैक हुआ है, और उनकी वापसी ने दिल्ली के फैन्स में भारी उत्साह और क्रेज़ को जन्म दिया है। गुरुवार (30 जनवरी) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवे के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में कोहली ने अपनी टीम दिल्ली के लिए खेलना शुरू किया। इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
विराट कोहली की वापसी से उत्साहित फैन्स
विराट कोहली की रणजी में वापसी को लेकर दिल्ली के फैन्स बेहद उत्साहित थे। इतना ही नहीं, वे स्टेडियम में अपनी जगह बनाने के लिए पूरी तरह से क्रेजी हो गए थे। स्टेडियम के बाहर भीड़ इतनी बढ़ गई कि सुबह तीन बजे से ही प्रशंसक अरुण जेटली स्टेडियम के गेट पर उमड़ने लगे थे। कोहली को एक बार फिर मैदान पर देखने का उत्साह लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा था।
स्टेडियम में अफरा-तफरी, कई फैन्स घायल
कोहली को देखने के लिए फैन्स की भारी भीड़ ने स्टेडियम में घुसने के लिए तोड़फोड़ तक शुरू कर दी। इस अफरा-तफरी के कारण गेट-16 के बाहर लोग एक-दूसरे को धक्का देने लगे, जिससे कुछ फैन्स गिर गए और घायल हो गए। इस घटना में तीन फैन्स गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि कुछ अन्य मामूली रूप से चोटिल हुए। भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश में पुलिस के एक कर्मचारी भी घायल हो गए।
दिल्ली डिस्ट्रिक्ट एंड क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के सुरक्षाकर्मियों और पुलिसकर्मियों ने मौके पर ही घायल फैन्स को प्राथमिक उपचार दिया, और एक फैन के पैर में पट्टी भी बांधी गई। एक पुलिस की बाइक भी इस घटना में क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटनाक्रम के बाद स्टेडियम में व्यवस्था को सुधारने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए गए।
कोहली का रणजी ट्रॉफी कमबैक
विराट कोहली ने 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद में अपना आखिरी रणजी मैच खेला था। उसके बाद 13 साल के लंबे इंतजार के बाद वह अब एक बार फिर रणजी ट्रॉफी में खेलने उतरे हैं। कोहली की वापसी से न सिर्फ दिल्ली के फैन्स बल्कि देशभर के क्रिकेट प्रेमी भी उत्साहित हैं। शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि इस मैच का लाइव टेलीकास्ट नहीं होगा, लेकिन आखिरी समय में जियो सिनेमा ने इस मैच का लाइव टेलीकास्ट करने का निर्णय लिया।
DDCA के सचिव अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि पहले दिन कम से कम 10,000 फैन्स के स्टेडियम में आने की संभावना थी, और यह संख्या मैच के दौरान बढ़ सकती है।
रेलवे और दिल्ली की प्लेइंग-11
इस रणजी मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस प्रकार है:
रेलवे की प्लेइंग-11:
अंचित यादव, विवेक सिंह, सूरज आहूजा (कप्तान), उपेन्द्र यादव (विकेटकीपर), मोहम्मद सैफ, भार्गव मेराई, कर्ण शर्मा, राहुल शर्मा, हिमांशु सांगवान, अयान चौधरी, कुणाल यादव।
दिल्ली की प्लेइंग-11:
अर्पित राणा, सनत सांगवान, विराट कोहली, यश ढुल, आयुष बदोनी (कप्तान), प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), सुमित माथुर, शिवम शर्मा, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, सिद्धांत शर्मा।