जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर, पाक को एक रन से हराया

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

पर्थ। पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच पर्थ में खेले गये टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को एक रन से हराकर टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर कर दिया है। क्रेग एर्विन की टीम द्वारा दिए 131 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 129 रन बनाए।

शान मसूद ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। वहीं विजेता टीम के सिंकदर रजा ने तीन और ब्रैड इवांस ने दो विकेट चटकाए। बाबर आजम एंड कंपनी के सेमीफाइनल तक पहुंचने की उम्मीदों के लिए ये एक बड़ा झटका पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गवांकर 130 रन बनाए।

See also  रिंकू-प्रिया हुए एक-दूजे के: सगाई में उमड़ी सितारों की भीड़, अखिलेश-जया ने दिया आशीर्वाद!

टीम के लिए सीन विलियम्स ने सबसे ज्यादा (31) रन बनाए। जबकि पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम ने चार और शादाब खान ने तीन विकेट चटकाए।

पाकिस्तान ने अपने पिछले मैच में भारत से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि जिम्बाब्वे का पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खराब मौसम की वजह से रद्द कर दिया गया। इस लिहाज से ग्रुप 2 में पाकिस्तान के नाम शून्य अंक है और क्रेग एर्विन की टीम के नाम तीन अंक है।

See also  भारोत्तोलक संजीता का करियर खतरे में पड़ा 
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement