खराब मौसम के बावजूद भी तुंगनाथ धाम में दर्शन के लिए लगी है लंबी कतारे

2 Min Read

रुद्रप्रयाग | चार धाम यात्रा में तीर्थ यात्रियों की संख्या पर अंकुश लगाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन को बंद कर दिया था | विशेष रूप से केदारनाथ और बद्रीनाथ जाने वाले मार्ग पर तीर्थ यात्रियों के रजिस्ट्रेशन पुलिस चेकप्वाइंट पर चेक किया जा रहे थे | जिसके चलते यात्रियों की संख्या पर अंकुश लग गया था | लेकिन अब वर्तमान समय में बड़ी संख्या में दर्शनार्थी बिना रजिस्ट्रेशन के चार धाम में पहुंच रहे हैं | जिससे दर्शन के लिए कई किलोमीटर तक की कतारे बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में देखने को मिल रही हैं |

चार धाम की यात्रा करने वाले ज्यादातर तीर्थ यात्री पंच केदार की भी यात्रा करते हैं | पंच केदार में सबसे ज्यादा तीर्थ यात्री तुंगनाथ धाम में पहुंचते हैं | तुंगनाथ धाम पहुंचने के लिए 5 किलोमीटर खड़ी चढ़ाई वाली ट्रैकिंग करनी पड़ती है | लेकिन तीर्थ यात्री बड़े उत्साह के साथ इस ट्रैकिंग को करते हुए देखे जा सकते हैं | तुंगनाथ धाम पहुंचकर आप बृहद हिमालय का भी दर्शन कर सकते हैं | मौसम खराब होने के बावजूद भी हजारों की संख्या में यात्री लगातार तुंगनाथ धाम के दर्शन के लिए जा रहे हैं |

           प्रशासनिक व्यवस्था का रहा बोल वाला

तुंगनाथ धाम के बेस में जहां से चढ़ाई प्रारंभ होती है वहां से लेकर धाम तक प्रशासनिक अव्यवस्थाएं देखने को मिल रही हैं | जहां बेस में पार्किंग को लेकर यात्रियों और दुकान संचालकों के बीच झड़प देखने को मिली | वही धाम में पुलिस कर्मियों की तैनाती न होने के कारण यात्रियों के बीच आपस में झड़प देखने को मिल रही है | मैनेजमेंट बेहतर न होने के कारण विशेष रूप से वृद्ध जनों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है | आवश्यकता है कि धाम में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए आने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े |

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version