नई दिल्ली । श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट में बताया कि आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने श्रद्धा को जैसी धमकी दी थी, वैसी ही उसकी हत्या की है। श्रद्धा वॉकर ने महाराष्ट्र की बसई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और आरोप लगाया गया था कि आफताब ने उसका गला घोंट कर और उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर देने की धमकी दी थी। आफताब ने इसी तरह वारदात को अंजाम दिया।
18 मई, 2022 को श्रद्धा की हत्या के करीब 6 महीने बाद मामला सामने आया था। श्रद्धा के पिता की ओर से दर्ज एफआईआर के आधार पर नवंबर में आफताब पूनावाला को गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट में सरकारी वकील (स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर) अमित प्रसाद दिल्ली पुलिस का पक्ष रख रहे हैं। उन्होंने कोर्ट को बताया कि आफताब ने कैसे अपने लिव इन पार्टनर की हत्या की और फिर उसके शव के टुकड़ों को जंगल में फेंका। केस की अगली सुनवाई 20 मार्च को होगी।