एक्ट्रेस रश्मिका मंधाना का डीपफेक वीडियो बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मिली सफलता

एक्ट्रेस रश्मिका मंधाना का डीपफेक वीडियो बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मिली सफलता

Manisha singh
2 Min Read

दक्षिण भारत की अभिनेत्री रश्मिका मंधाना का डीपफेक वीडियो बनाने के मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को सफलता मिली है। पुलिस ने डीपफेक बनानेवाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। स्पेशल सेल के अधिकारी ने बताया की इस मामले में पहले बिहार से एक शख्स को हिरासत में लिया था। बाद में उसने बताया कि डीपफेक बनानेवाला आरोपी शख्स दक्षिण भारत से ही है।

नई दिल्ली। दक्षिण भारत की अभिनेत्री रश्मिका मंधाना का डीपफेक वीडियो बनाने वाले युवक को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की आईएफएसओ (इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक आपरेशन) ने गिरफ्तार कर लिया है। स्पेशल सेल के डीसीपी हेमंत तिवारी ने इसकी पुष्टि की है। इससे पहले, स्पेशल सेल का कहना था कि दक्षिण भारत के ही किसी शख्स ने मंधाना का डीपफेक वीडियो बनाया था।

See also  Agra News: ओलावृष्टि की सांसद ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए शीघ्र सर्वे करने के दिए निर्देश

बता दें, रश्मिका का वीडियो छह नवंबर पर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने पर आइएफएसओ ने अज्ञात के खिलाफ जालसाजी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के मामले में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66सी और 66ई के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। इसके बाद पुलिस ने इंटरनेट मीडिया के विभिन्न कंपनियों को पत्र लिख जानकारी मुहैया कराने को कहा था। पुलिस ने बीते दिनों बिहार से एक शख्स को गिरफ्तार किया था।

See also  Agra News: अवैध धंधा... दवा माफिया मोहित बंसल की पैरवी में लगे हैं चौंसर बंधु
Share This Article
Follow:
Manisha Singh is a freelancer, content writer,Yoga Practitioner, part time working with AgraBharat.
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.