आगरा: आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने ताजगंज वार्ड में अवैध रूप से विकसित की जा रही दो बड़ी कॉलोनियों को बुधवार को ध्वस्त कर दिया।
Contents
बरौली अहीर में 5 बीघा में बनी थी अनाधिकृत कॉलोनी:
कप्तान यादव, कृष्ण गोपाल यादव और श्री लाऊ द्वारा खसरा संख्या 455, मौजा-बरौली अहीर में लगभग 5000 वर्ग गज क्षेत्र में सड़क और प्लाटिंग का काम कर एक अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। एडीए के प्रवर्तन दल ने जेसीबी मशीनों की मदद से इस कॉलोनी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।
चमरौली में 7 बीघा में विकसित हो रही थी कालोनी:
उदयभान सिंह राजपूत द्वारा नन्दग्राम कॉलोनी, मौजा चमरौली में लगभग 7.25 बीघा भूमि पर एक और अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इस पर भी एडीए ने कड़ी कार्रवाई करते हुए इसे ध्वस्त कर दिया।
उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 के तहत कार्रवाई:
एडीए की प्रवर्तन टीम ने सचल दस्ता और जेसीबी मशीनों की मदद से उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की धारा 27 के तहत यह कार्रवाई की है।