आगरा: आगरा के शमसाबाद मार्ग स्थित थाना ताजगंज के अंतर्गत बीस हजार की आबादी वाले ग्राम पंचायत श्यामों के हाट मोहल्ले में दशकों से लगने वाले हाट बाजार की स्थिति जर्जर हो गई है. स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने हाट स्थल और उससे जुड़ी गली में सीसी (सीमेंट कंक्रीट) निर्माण कार्य कराने की मांग की है.
ग्राम पंचायत श्यामों में दशकों से हर शनिवार को हाट बाजार लगता आ रहा है. इस बाजार में दूर-दराज से दुकानदार आकर कपड़े, जूते, चप्पल, सब्जी, अनाज, कॉस्मेटिक सामान और खाने-पीने का सामान बेचते हैं. ग्राम पंचायत द्वारा किसी भी दुकानदार से कोई शुल्क नहीं वसूला जाता है. श्यामों के अलावा दिगनेर, पवावली, वजहेरा, गुतिला, बरौली, ब्रह्मनगर, घड़ी सोना, अकबरपुर आदि दर्जन भर गांवों के जरूरतमंद लोग इस हाट में खरीदारी करने आते हैं. इस प्रकार यह हाट आस-पास के कई गांवों के लिए एक महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र है.
हाट स्थल की समस्याएँ
हाट स्थल पर जल भराव, गिट्टियाँ उखड़ने और गहरे गड्ढों के कारण स्थानीय लोगों, बाहर से आने वाले दुकानदारों और ग्राहकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बरसात के मौसम में स्थिति और भी खराब हो जाती है, जिससे आवागमन मुश्किल हो जाता है.
टापू और गली की समस्या
श्यामों गांव एक टापू पर बसा हुआ है. हाट स्थल के रास्ते पर एक लंबी गली है जो गांव के टापू से होकर गुजरती है. इसी टापू पर पहले भगवान महावीर जी का मंदिर था, जिसकी मूर्ति को एक जैन परिवार कहीं बाहर ले गया था. तब से यह जमीन खाली पड़ी है. यह गली हाट स्थल से जुड़ती है और इसमें कई समाजों के लोग निवास करते हैं. हाट स्थल से नीचे होने के कारण इस गली में भी जल भराव हो जाता है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी होती है. इस गली का निर्माण भी अत्यंत आवश्यक है.
स्थानीय लोगों की मांग
समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने बीडीओ (खंड विकास अधिकारी), ग्राम प्रधान श्रीमती सरसा देवी और पंचायत सचिव हेमंत कुमार से तत्काल जल निकासी की व्यवस्था करने और जनसमस्या को देखते हुए हाट स्थल और गली का सीसी निर्माण कार्य कराने की मांग की है. उनका कहना है कि इस निर्माण कार्य से स्थानीय लोगों और व्यापारियों को काफी सुविधा होगी और हाट बाजार का विकास भी होगा.