आगरा: आगरा के प्रतिष्ठित साड़ी शोरूम, सुरेशचंद्र दिनेशचंद्र पर जीएसटी विभाग ने बड़ा कार्रवाई करते हुए छापा मारा है। विभाग को शोरूम के स्टॉक और लेखा पुस्तकों में 1.5 करोड़ रुपये का अंतर मिला है।
स्टेट जीएसटी की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन विंग (एसआईबी) ने यह छापा मारा है। टीम ने शोरूम के चर्च रोड और फव्वारा स्थित शोरूम और ऑफिस का गहन निरीक्षण किया। जांच में टीम को इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के ज्यादा लेने का दावा, निरस्त फर्मों से खरीद, कैश सेटऑफ में कमी और स्टॉक रजिस्टर और भौतिक सत्यापन में 1.50 करोड़ रुपये का बड़ा अंतर मिला।
विभाग ने फर्म से 12 लाख रुपये टैक्स की मांग की है।
विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, फर्म ने बीते वर्ष 57 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की थी। सर्वे के दौरान नियमों को लेकर फर्म और जांच टीम के बीच कुछ तकरार भी हुई।
जांच टीम में शामिल अधिकारी
सर्वे में एसआईबी के ज्वाइंट कमिश्नर प्रमोद दुबे, बीडी शुक्ला, डिप्टी कमिश्नर जेपी सिंह, आरएन मिश्रा और असिस्टेंट कमिश्नर कमलेश तिवारी और विनीता श्रीवास्तव आदि वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।