आगरा (जगनेर): राज परमार- जगनेर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने स्थानीय लोगों को चिंतित कर दिया है, जबकि पुलिस अब तक किसी भी मामले का खुलासा करने में नाकाम रही है। बुधवार रात करीब 11:30 बजे जगनेर के भोलानाथ स्कूल के पास एक मकान को चोरों ने निशाना बनाया। गृहस्वामी ने समय रहते पड़ोसियों को बुला लिया, जिसके बाद एक चोर ग्रामीणों के हाथों पकड़ लिया गया। स्थानीय लोगों ने उसे जगनेर पुलिस के हवाले कर दिया।
गृहस्वामी ने थाने जाकर चोर के खिलाफ लिखित प्रार्थनापत्र दिया। पकड़े गए चोर ने पुलिस को बताया कि उसे शराब पीने की आदत है और पैसे की तलाश में वह रात के समय इधर-उधर घूम रहा था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी, आशू पुत्र शब्बीर खान निवासी मनिहार गली, को जेल भेज दिया।
स्थानीय पुलिस पर आरोप
योगेश कुमार ने फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए स्थानीय पुलिस पर आरोप लगाया कि जब चोर को रंगेहाथ पकड़ा गया और वहां मौजूद लोगों ने उसके फरार साथियों को पकड़ने की मांग की, तब पुलिस कर्मी ने योगेश का गला पकड़कर गली-गलौज किया और झूठी धाराओं में फंसाने की धमकी दी।
बीते महीनों की चोरी की घटनाएं
जगनेर क्षेत्र में हाल के महीनों में चोरी की कई घटनाएं सामने आई हैं। 30 अगस्त को नोनी गांव में चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया, जिसमें कल्याण सिंह के घर से 2,000 रुपये नगद, पायल, मंगलसूत्र, और अंगूठी चुराई गई। रामबरन सिंह के घर से 47,000 रुपये नगद और आभूषण चुराए गए। 5 सितंबर को ग्राम उदेना में दिनदहाड़े 10 लाख रुपये की चोरी हुई, जिसमें गृहस्वामी की पुत्रबधु को धक्का देकर चोर भाग निकले।
भोलानाथ स्कूल के पास बनवारी लाल के घर में भी दिनदहाड़े चोरी हुई, जिसमें एक लाख रुपये नगद और सोने के आभूषण चुराए गए। इन घटनाओं के कारण जगनेर क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है, क्योंकि पुलिस अब तक किसी भी चोरी की घटना का खुलासा नहीं कर पाई है।
जगनेर की पुलिस को अब स्थानीय लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है।