आगरा (पिनाहट)। उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है साथ ही पुलिसकर्मियों की रहने एवं कार्यालय में बैठने की व्यवस्था को लेकर बदला जा रहा है। ताकि पुलिसकर्मियों को कोई भी परेशानी ना हो सके मगर थाना बसई अरेला के आगरा बाह मुख्य मार्ग पर अरनोटा चौकी का नजारा ही कुछ अलग देखने को मिला। जहां पुलिस चौकी कार्यालय पर पुलिसकर्मी तो नदारद थे। पुलिस चौकी कार्यालय में स्वान सोते हुए आराम फरमा रहे थे। जब कि अपराध और अपराधियों पर लगाम कसने के लिए शासन एवं पुलिस के उच्चाधिकारी द्वारा लगातार कड़े निर्देश आदेश तो कर दिए जा रहे हैं। ऐसे में कोई अपराध होता है या फिर पुलिस चौकी पर फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे तो किसे अपनी समस्या बताएंगे। बड़ा सवाल है।कुछ ग्रामीणों ने नाम ना बताते हुए बताया कि पुलिस चौकी पर अक्सर पुलिसकर्मी ज्यादातर नहीं दिखते हैं। चौकी इंचार्ज को अपने कार्यालय पर बैठने का समय तक नहीं है। उन्होंने मुख्य मार्ग की पुलिस चौकी पर पुलिसकर्मियों के हर समय तैनात रहने की बात कही है।