आगरा : थाना एत्मादउदौला पुलिस ने अवैध गाँजा बेचने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के बाद क्षेत्र में गश्त कर रही टीम ने सफलतापूर्वक घेराबंदी कर इन आरोपियों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से 120 पूड़ियाँ गाँजा और 980 रुपये की नगदी बरामद हुई।
शुक्रवार को थाना एत्मादउदौला के रामबाग डिवीज़न चौकी इंचार्ज मोहित मलिक और नुनिहाई चौकी इंचार्ज सोनू कुमार, इलाके में संयुक्त गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्यारह सीढ़ी मेहताब बाग पर चार लोग अवैध गाँजा बेच रहे हैं। सूचना मिलते ही दोनों चौकी इंचार्जों ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचकर दो अलग-अलग टीमें गठित की और घेराबंदी करते हुए चारों आरोपियों को पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सूरज पुत्र छतरिया (प्रकाश नगर), गोलू दिवाकर उर्फ अनुराग दिवाकर (सीता नगर), रामू पुत्र जितेंद्र (पालिका बाजार) और अजय उर्फ अज्जू शर्मा (रामनगर कटरा वज़ीर खाँ) बताए। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से 1152 ग्राम गाँजा और 980 रुपये की नगदी बरामद की।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अवैध गाँजा बिक्री करने की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार दुबे ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी और अवैध काम करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।