Agra News: न्याय न मिलने पर बुजुर्ग का खौफनाक कदम, दौड़े-दौड़े आए पुलिसवाले

Jagannath Prasad
3 Min Read
Agra News: न्याय न मिलने पर बुजुर्ग का खौफनाक कदम, दौड़े-दौड़े आए पुलिसवाले.

Agra News एक 70 वर्षीय बुजुर्ग ने दबंगों द्वारा अपने प्लाट पर कब्जा किए जाने से परेशान होकर जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया। बुजुर्ग ने केरोसिन डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें बचा लिया। बुजुर्ग ने बताया कि उसने अपनी पत्नी के नाम से एक प्लाट खरीदा था लेकिन कुछ दबंगों ने उस पर कब्जा कर लिया है।

आगरा: आगरा में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा दबंगों द्वारा अपने प्लाट पर कब्जा किए जाने से परेशान होकर जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर आत्मदाह का प्रयास करने का मामला सामने आया है. बुजुर्ग ने केरोसिन डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की, लेकिन समय रहते पुलिसकर्मियों ने उन्हें बचा लिया.

See also  अब मेघा श्री के साथ धूम मचाएंगे आनंद ओझा, निर्माता दिनेश मंगल ने की फिल्म की घोषणा

डौकी, नदौता के रहने वाले 70 वर्षीय थान सिंह ने बताया कि वह एक मजदूर हैं. उन्होंने अपनी पत्नी रामवती के नाम से अजय पचौरी से कलाल खेरिया, मोहिनी विहार में एक प्लाट खरीदा था. 2012 से वे प्लाट की बाउंड्रीवॉल बनवाकर गेट भी लगवा चुके हैं. थान सिंह के अनुसार, मोहिनी विहार के कुछ दबंग भूमाफिया, भूरा यादव, शिवचरण, गौरी शंकर और लोटन ने उनके प्लाट का ताला तोड़कर उस पर कब्जा कर लिया है.

थान सिंह ने बताया कि उन्होंने स्थानीय पुलिस, उच्च अधिकारियों और समाधान दिवस सहित सभी संभावित जगहों पर शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. इस निराशा और परेशानी के चलते ही उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर आत्मदाह करने का फैसला किया. उनका मानना था कि शायद उनकी मृत्यु के बाद उनके प्लाट से कब्जा हटवाकर उनकी पत्नी और बच्चों को मिल जाएगा.

See also  केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! 8वें वेतन आयोग से ₹75,000 तक पहुंच सकती है न्यूनतम सैलरी, जानें पूरा गणित

शनिवार दोपहर करीब 12 बजे थान सिंह जिलाधिकारी कार्यालय के गेट पर पहुंचे. उन्होंने अपने शिकायती पत्रों की प्रतियां हवा में उछालीं और फिर अपने झोले से गैलन में भरा केरोसिन निकालकर खुद पर डाल लिया. जैसे ही वे माचिस जलाने वाले थे, डीसीपी कार्यालय पर तैनात पुलिसकर्मी दौड़ते हुए मौके पर पहुँच गए और उन्हें पकड़ लिया. पुलिसकर्मियों द्वारा पकड़े जाने पर बुजुर्ग थान सिंह काफी देर तक रोते रहे.

पुलिसकर्मियों ने थान सिंह की बात सुनी और उन्हें जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराने के लिए भेजा. अधिकारियों द्वारा शिकायत सुनने के बाद पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग को उनके घर पहुंचाया. इस आत्मदाह के प्रयास का एक वीडियो भी सामने आया है.

See also  High Security Alert : प्रगति मैदान से भारतीय ध्वज हटाकर खालिस्तानी झंडा लहराने की मिली धमकी
Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement