मनीष अग्रवाल, अग्रभारत
किरावली। कस्बा अछनेरा में रविवार शाम को ऐतिहासिक कंस मेला का भव्य आयोजन किया गया। किरावली चौराहा से प्रारंभ हुई मेला की शोभायात्रा का वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ रामेश्वर चौधरी ने कृष्ण बलराम के स्वरूप की आरती उतारकर शुभारंभ किया। मेला कमेटी द्वारा उनका साफा और मेला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
शोभायात्रा नगर पालिका, शेखान मोहल्ला, छोटा बाजार, बड़ा बाजार, सब्जी मंडी होते हुए कंस तिराहे पर समाप्त हुई। यहां पर धूमधाम से कंस के पुतले का दहन किया गया। मेला के दौरान पूरे कस्बे को आकर्षक तरीके से सजाया गया। रंग बिरंगी लाइटिंग से कस्बा जगमग हो रहा था। महिलाओं, युवतियों और बच्चों ने चाट, पकौड़ी और झूलों का लुत्फ उठाया। थाना प्रभारी सुमनेश विकल की अगुवाई में पुलिस फोर्स सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहा। इस मौके पर प्रेमनारायण सिंघल, राजेन्द्र अग्रवाल, किशन चन्द, नरेंद्र शर्मा, बृजमोहन, मनीष सिंघल, अनीश मित्तल, प्रमोद गर्ग, श्रीराम आदि मौजूद रहे।