- फाइल लेने अस्पताल पहुंचे तीमारदार
- डॉक्टर ने बुलाई तीमारदारों के लिए पुलिस
आगरा। आवास विकास सेक्टर 7 स्थित संकल्प हॉस्पिटल के संचालक डॉ रितेश बंसल पर लापरवाही का आरोप मृतक मरीज सुमन के परिवारी जनों ने लगाया है। जब परिवारी जन मंगलवार देर रात अपने पेशेंट की फाइल लेने पहुंचे तो डॉक्टर ने उनके लिए पुलिस बुला ली लेकिन उनको पेशेंट के इलाज की फाइल नहीं दी ।
पिछले 18 मार्च को आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 11 मैं रहने वाली सुमन संकल्प हॉस्पिटल में भर्ती हुई जिसको डॉ. रितेश बंसल ने 4.30 mm की पथरी बताई, जिसके लिए ऑपरेशन की बात कही डॉक्टर के कहने के अनुसार परिजनों ने सुमन को संकल्प हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया लेकिन उसी दिन उसकी तबीयत इतनी खराब हो गई कि इलाज के दौरान प्रभा हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई ।
मामले के अनुसार आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 11 में रहने वाली सुमन के पेट में 18 मार्च शनिवार को दर्द हुआ उसके बाद परिवारी जन सेक्टर 7 स्थित संकल्प हॉस्पिटल में सुमन को लेकर आए जहां डॉ. रितेश बंसल ने 4.30 mm की पथरी बताते हुए ऑपरेशन की बात कही जिस पर सुमन के परिजनों ने हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया।
इसके बाद डॉक्टर के साथ-साथ स्टाफ ने लगभग शाम तक 25 इंजेक्शन मरीज के लगा दिए जब मरीज की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ एक इंजेक्शन और लगाया जिसके बाद सुमन का शरीर नीला पड़ गया परिजन घबरा गए और तुरंत जीवन ज्योति हॉस्पिटल में लेकर गए जहां डॉक्टर ने किडनी फेल के साथ ही उनके बचने की संभावना से इनकार कर दिया। बेचारे परिजन सुमन को लेकर प्रभा हॉस्पिटल पहुंचे जहां कुछ ही समय में सुमन की मौत हो गई।
बताया जाता है कि मौत के बाद सुमन के परिजन संकल्प हॉस्पिटल में आए तो संकल्प हॉस्पिटल का समस्त स्टाफ गायब था परिजनों के हॉस्पिटल पहुंचते ही डॉक्टर ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने पीड़ित के परिजनों को न्याय का भरोसा दिया और पुलिस ने जीवन ज्योति हॉस्पिटल तक जांच करते हुए डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा लिखने का भरोसा भी दिलाया आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने सुमन का दाह संस्कार किया।
मंगलवार देर शाम फिर एक बार मृतक सुमन के परिजन संकल्प हॉस्पिटल अपने मरीज की फाइल लेने पहुंचे तो फिर एक बार डॉक्टर ने परिजनों के सामने पुलिस को खड़ा कर दिया। जिसके बाद परिजन हताश और निराश नजर आए। मृतक सुमन की परिजन पिंकी तोमर ने बताया कि डॉक्टर एवं मेडिकल स्टोर की लापरवाही से उसकी मौसी की जान गई है वह डॉक्टर के खिलाफ मुख्य चिकित्सा अधिकारी से लिखित में शिकायत कर न्याय की मांग करेंगी।
ध्यान रहे सेक्टर 11 स्थित रहने वाली मृतक सुमन अपने परिवार का पालन पोषण सिलाई का कार्य करके करती थी लेकिन आज उसका घर पूरी तरह उजड़ गया है यही नहीं बच्चे एवं पति का भी रो रो कर बुरा हाल है। ऐसे में पीड़ित के परिजनों को कब तक न्याय मिलेगा यह कह पाना मुश्किल है लेकिन इतना जरूर है कि तीमारदारों को डराने के लिए डॉक्टर ने जिस तरह से पुलिस बुलाई है उस पर प्रश्नचिन्ह लगना लाजमी है। जब इस संबंध में डॉक्टर रितेश बंसल से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने फोन नहीं उठाया ।
Agra News: विधायक ने किया नवीनीकृत सड़कों का लोकार्पण
Agra News : किरावली में ताक पर मानक व नियम धड़ल्ले से हो रहा मिट्टी खनन
आगरा : विधायक ने पढ़ा राष्ट्रपति का अभिभाषण
बिना टेंडर और मानक के विपरीत हो रहे है करभना में विकास कार्य – भाजपा नेता ने की जांच की मांग