- दीपावली पूजन करने के बाद करीब12:00 बजे परिवारी जन सो गए
- करीब 12 बजे के बाद छत पर से होकर आए अज्ञात चोर शीशा की खिड़की खोल कर घर के अंदर किया प्रवेश
आगरा (फतेहाबाद)। थाना डौकी क्षेत्र के बमरौली कटारा में शीशा की खिड़की खोल कर करीब 90हजार रुपये नगद और एक किलो चांदी के आभूषण एवं एक जोड़ी सोने झुमकी अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।
ओम प्रकाश पुत्र पूरन सिंहनिवासी बमरौली कटारा विगत रात्रि दीपावली वाले दिन लक्ष्मी पूजन करने के बाद करीब12बजे तक सभी परिवारी जन जागते रहे उसके बाद गहरी नींद में सो गए। वही ओमप्रकाश के पुत्र जयपाल एवं राहुल फौज में है घर पर सरिता पत्नी जयपाल ऊपर दो मंजिला पर सो रही थी नीचे सास और ससुर सो रहे थे वही डॉगी नामक स्वान पास हीं था लेकिन चोरों ने स्वान को कुछ नशीला पदार्थ सुघां दिया जिससे वह बेहोशी की हालत में भौक नहीं सका।चोर आसानी से संदूक खोल कर चोरी करते रहे।
जब सुबह चार बजे सरिता के जगने पर दरवाजे की कुंदी बाहर से बंद थी। तभी सरिता ने अपने ससुर को आवाज दी। सास मलूकी देवी नीचे उतर कर दरवाजे की कुंडी खोल दी। तभी सामने कमरे का दरवाजा खुला हुआ था और जब कमरे के अंदर जाकर देखा, तो पूरे कमरे का सामान बिखरा हुआ था। यह नजारा देखते ही परिवारी जनों को होश उड़ गए। उन लोगों ने बमरौली कटारा पुलिस चौकी पर सूचना दी।
मौके पर पहुंचे बमरौली कटारा पुलिस चौकी इंचार्ज ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक डौकी बहादुर सिंह ने बताया कि अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई हैं।तहरीर मिलने पर अभियोग पंजीकृत कराया जायेगा।