आगरा के वाटर वर्क्स चौराहे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक ही रोडवेज बस में आग लग गई। ये बस सवारियां लेकर मैनपुरी जा रही थी। बस चालक ने तत्परता से ब्रेक लगा दिए, जिसके बाद तेजी से बस में सवार लोग बाहर निकलने लगे। इस दौरान कुछ सवारियों ने बस की शीशे तोड़कर उससे छलांग लगाकर अपनी जान बचाई।
बस मैनपुरी डिपो की है, जो शाम करीब 6.30 बजे सवारियां लेकर आगरा से मैनपुरी जा रही थी। बस जैसे ही वाटर वर्क्स चौराहे पर पहुंची तो बस के अंदर शार्ट सर्किट हुआ। ये देख सवारियों में चीख पुकार मच गई। बस लोगों से खचाखच भरी हुई थी। चालक ने बस के ब्रेक लगा दिए। इस दौरान बस से निकलने के लिए अफरा-तफरी मच गई।
बस में पीछे की और बैठी सवारियों ने तत्काल ही शीशा तोड़ दिया और बस में से कूद कर अपनी जान बचाई। वहीं मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।