Agra News: सवारियां लेकर जा रही रोडवेज बस में लगी आग, शीशे तोड़कर कूदी सवारियां, मच गई भगदड़

आगरा के वाटर वर्क्स चौराहे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक ही रोडवेज बस में आग लग गई। ये बस सवारियां लेकर मैनपुरी जा रही थी। बस चालक ने तत्परता से ब्रेक लगा दिए, जिसके बाद तेजी से बस में सवार लोग बाहर निकलने लगे। इस दौरान कुछ सवारियों ने बस की शीशे तोड़कर उससे छलांग लगाकर अपनी जान बचाई।

बस मैनपुरी डिपो की है, जो शाम करीब 6.30 बजे सवारियां लेकर आगरा से मैनपुरी जा रही थी। बस जैसे ही वाटर वर्क्स चौराहे पर पहुंची तो बस के अंदर शार्ट सर्किट हुआ। ये देख सवारियों में चीख पुकार मच गई। बस लोगों से खचाखच भरी हुई थी। चालक ने बस के ब्रेक लगा दिए। इस दौरान बस से निकलने के लिए अफरा-तफरी मच गई।

See also  बैकयार्ड कुक्कुट योजना के तहत पशुपालन विभाग ने लाभार्थियों को सौंपे मुर्गी के चूजे

बस में पीछे की और बैठी सवारियों ने तत्काल ही शीशा तोड़ दिया और बस में से कूद कर अपनी जान बचाई। वहीं मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

About Author

See also  UP: सिपाही की पत्नी ने कर दी प्रेमी की हत्या, ये थी वजह जानिए ...

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.