आगरा: पानी की टंकी गिरने से हड़कंप, दो बच्चे बाल-बाल बचे

Sumit Garg
2 Min Read

आगरा के शमसाबाद मार्ग पर स्थित थाना ताजगंज के ग्राम श्यामों में एक हादसा उस वक्त हुआ जब पूर्व माध्यमिक विद्यालय की बाउंड्री के पास लगी पानी की टंकी अचानक गिर गई। गनीमत रही कि घटना के वक्त कान्हा और विवेक नाम के दो बच्चे वहां से नहाकर निकले ही थे। यदि वे थोड़ी देर और वहां रुकते तो बड़ा हादसा हो सकता था।

यह पानी की टंकी टीटीएसपी योजना के तहत विधायक निधि से लगवाई गई थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह टंकी आगरा ग्रामीण विधानसभा से विधायक रहे श्री धर्मपाल सिंह के कार्यकाल में लगाई गई थी।

See also  सविता सैन समाज ने किया चेयरमैन सुधीर गर्ग का जोरदार स्वागत

स्थानीय लोगों में दहशत:

इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस हादसे के बाद अब इलाके में पानी का संकट और गहरा गया है।

समाजसेवी की मांग:

स्थानीय समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी से शीघ्र ही एक नई पानी की टंकी लगवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस इलाके के लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है।

क्या हो सकती है घटना की वजह?

फिलहाल, पानी की टंकी गिरने की सही वजह का पता नहीं चल पाया है। संभवतः टंकी की मरम्मत न कराए जाने या फिर उसकी गुणवत्ता खराब होने के कारण यह हादसा हुआ हो।

See also  महिलाओं का टुटा सब्र, शराब के ठेके पर तोड़फोड़, सड़क पर फोड़ीं बोतलें
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment