Alert in UP: यूपी के 47 जिलों में कोहरे के साथ पड़ेगी कड़ाके की ठण्ड, रेड अलर्ट जारी

लखनऊ । समूचा उत्तर प्रदेश वर्तमान में कड़ाके की ठण्ड की चपेट में है। घने कोहरे के कारण बुधवार को दिन मंे भी 100 मीटर तक ही दृश्यता रही। राजधानी के तापमान में 10 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। प्रदेश सबसे कम तापमान कानपुर में 10.2 डिग्री सेल्सियस तो वहीं लखनऊ और बरेली में 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 47 जिलों में घने कोहरे की लहर और शीत दिन के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। यह स्थिति आठ जनवरी तक बने रहने की संभावना भी व्यक्त की गयी है।

See also  साकेत कोर्ट परिसर में फायरिंग, महिला को उसके पति ने मारी गोली

आंचलिक मौसम विज्ञान विभाग ने पांच जनवरी की सुबह तक सहारनपुर मुजफ्फरनगर मेरठ बिजनौर अमरोहा मुरादाबाद संभल रामपुर बदायूं बरेली पीलीभीत शाहजहांपुर फर्रुखाबाद कन्नौज हरदोई लखीमपुर खीरी सीतापुर कानपुर नगर कानपुर देहात उन्नाव रायबरेली लखनऊ बाराबंकी बहराइच श्रावस्ती गोंडा बलरामपुर अयोध्या अमेठी सुल्तानपुर अंबेडकरनगर बस्ती सिद्धार्थनगर महाराजगंज संतकबीरनगर गोरखपुर आजमगढ़ जौनपुर संत रविदास नगर मीरजापुर वाराणसी चंदौली गाजीपुर मऊ बलिया देवरिया और कुशीनगर में घने कोहरे शीतलहर और शीत दिन के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

वहीं पांच जनवरी के बाद भी इन सभी जिलों समेत बुलंदशहर अलीगढ़ हापुड़ मथुरा हाथरस आगरा फिरोजाबाद एटा कासगंज मैनपुरी इटावा औरैया फतेहपुर प्रतापगढ़ कौशांबी प्रयागराज और सोनभद्र समेत लगभग प्रदेशभर में शीत दिन और अत्यधिक घने कोहरे के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

See also  पराली न जलाएं, मुकद्दमा के साथ होगा जुर्माना

About Author

See also  एटा नगर पालिका के चुनाव में पड़े करीब 47 फीसदी वोट, आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा मतदान

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.