आखिरकार अंबेडकरनगर जिले के गालीबाज एसडीओ का हुआ तबादला
कटेहरी प्रकरण के दौरान अग्र भारत द्वारा प्रकाशित खबर
अपने तबादले से कुछ घंटे पूर्व लोकप्रिय, कार्य कुशल जेई का भी तबादला कराने में सफल रहा है एसडीओ
उपरोक्त खबर से आज अग्र भारत में एसडीओ की साजिश का किया था खुलासा
कटेहरी प्रकरण का सारा श्रेय जेई धर्मेंद्र कुमार तिवारी को मिलने से बौखलाहट में थे एसडीओ
अंबेडकरनगर । SDO से जुड़े मामले की शुरुआत उनके जिले में पदभार ग्रहण करने के साथ से ही हो गई थी | लेकिन कटेहरी प्रकरण से इस मामले में भूचाल आ गया | जब एसडीओ के अमानवीय व्यवहार और रवैया से संविदा कर्मियों में रोष देखने को मिला | इसके अंतर्गत एसडीओ ने फील्ड में काम करने वाले कुछ कर्मचारियों को अनुपस्थित कर दिया जबकि वह फील्ड में कार्य पर थे और वही अपने चहेते कुछ कर्मियों को एडवांस में दो दिन उपस्थित दिखा दिया | इसके बाद संविदा कर्मी हड़ताल पर बैठ गए और उन्होंने कार्य करने से मना कर दिया।
अग्र भारत समाचार पत्र द्वारा एसडीओ पर चलाई गई दूसरी खबर
जेई कटेहरी पर की गई कार्रवाई है राजनीति से प्रेरित
कटेहरी प्रकरण के बाद जब संविदा कर्मियों को मनाकर जेई कटेहरी धर्मेंद्र कुमार तिवारी ने फाल्ट को दुरुस्त कराकर सुर्खियां बटोरी और समाचार पत्रों ने भी जेई कटेहरी के कार्य कुशलता की चर्चा की तो एसडीओ साहब को यह नागवार गुजरा और यहीं से जेई कटेहरी एसडीओ को खटकने लगे और अंततः आज एसडीओ ने अपने पॉलिटिकल लिंक के बदौलत जिले के विद्युत विभाग के प्रभारी पर दबाव डालकर जेई का तबादला करा दिया ।
अग्र भारत समाचार पत्र द्वारा एसडीओ पर चलाई गई पहली खबर
साहब को खुद के तबादले की नहीं थी उम्मीद
एसडीओ कटेहरी ने जो गड्ढा जेई कटेहरी के लिए खोदा उसमें वह खुद भी जा गिरे। साहब को इसकी उम्मीद भी नहीं थी कि आज उनका भी तबादला हो जाएगा। ऐसा इसलिए था क्योंकि अपने राजनीतिक कनेक्शन के बल पर उनको यह विश्वास था कि जिले के अधिकारी उनका तबादला नहीं कर सकते हैं। लेकिन आदेश लखनऊ से आ गया अब सब करें भी तो क्या ? क्योंकि इस आदेश के बाद अब साहब जिनके दरवाजे पर माथा टेकते थे वह लोग भी उनकी मदद नहीं कर सकते।
अग्र भारत समाचार पत्र द्वारा इस सीरीज में चलाई गई तीसरी खबर
साहब के तबादले को डिमोशन कहे तो गलत नहीं होगा
साहब का तबादला अब जिले के जलालपुर रीजन में सहायक अभियंता मीटर के पद पर हुआ है | यह ऐसा पद है जहां शायद ही अब सब को नमस्कार करने वाला कोई मिले | जो रुतबा उनका एसडीओ के पद पर रहते हुए था अब वह नहीं देखने को मिलेगा। इस पद पर कार्यरत कर्मी को सरकारी वाहन भी नहीं मिलता है ऐसे में साहब को अब अपने निजी वाहन से जाना होगा।
क्षेत्रवासियों की मांग जेई कटेहरी का तबादला रोका जाए
क्षेत्रवासियों ने व्यवहार कुशल जेई जिनका तबादला आपसी रंजिश के तहत कराया गया, को कैंसिल करने के लिए जिले के अधिकारियों को आज पत्र लिखा है । क्षेत्र वासियों की मांग है कि जेई धर्मेंद्र कुमार तिवारी को पुनः कटेहरी का प्रभार दिया जाए ।