आगरा: थाना ट्रांसयमुना के टेडी बगिया चौराहे पर एक ऑटो चालक ने अपनी गलती से सड़क किनारे खड़े स्कूटी सवार दंपति को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो चालक ने स्कूटी सवार से अभद्रता करने पर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में ऑटो चालक और स्कूटी सवार एक दूसरे को गाली देते हुए दिख रहे हैं। मारपीट में महिला भी ऑटो चालक को पीठ पर थप्पड़ बरसाते हुए नजर आ रही है। मारपीट की घटना टेडी बगिया चौकी के ठीक सामने होने के कारण चौकी पर मौजूद सिपाहियों ने दोनों पक्षों को पकड़ कर चौकी पर बैठा दिया था।
पुलिस ने बताया कि ऑटो चालक और स्कूटी सवार के बीच पहले भी कुछ कहासुनी हुई थी। टक्कर के बाद मामला फिर से तूल पकड़ गया। दोनों पक्षों को समझाकर शांत कर दिया गया है। किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।