भाकियू (भानु)फतेहाबाद के कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल पर पहुँचकर किया समर्थन

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

सरकार किसान से किये अपने वादे याद कर समाधान करे- विवेक शास्त्री

फतेहाबाद/आगरा। भारतीय किसान यूनियन (भानु) के द्वारा सरकार की वादाखिलाफी ,किसान आयोग का गठन आदि प्रमुख मांगों को लेकर विगत 11 फरवरी शनिवार से चल रहे विशाल अनिश्चितकालीन धरना प्रदेश कार्यालय इमलिया, उमरगढ़, फिरोजाबाद में फतेहाबाद तहसील के राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला, तहसील,ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ पंडित विवेक शास्त्री प्रदेश अध्यक्ष मजदूर मोर्चा ने कार्यकर्ताओं के साथ 14 फरवरी मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे फिरोजाबाद चौराहा फतेहाबाद से के साथ एकत्रित होकर एक साथ महापंचायत में पहुँच कर अपना समर्थन दिया।

वहीं प्रदेश अध्यक्ष विवेक शास्त्री ने कहा कि सरकार के गलत झूठे बयान जो भी किसानों से उसने घोषणापत्र में किये थे कि कि हम किसानों का कर्जा माफ करेंगे। नलकूपों का बिल माफ करेंगे । गायों को गौशाला खोलकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाएंगे। योगी सरकार अपने घोषणापत्र को भूल चुकी है। उसे याद दिलाना कि आपने जो वादा किया था। उसे पूर्ण करें नहीं तो नहीं तो आने वाला है 2024 के चुनाव में सरकार को अंजाम भुगतना पड़ेगा। सरकार को भारी नुकसान होगा अब वह सरकार के बहकावे में नहीं आएगा। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को धरना स्थल पर आकर किसानों और कार्यकताओं से बात करनी चाहिये।

See also  पश्चिमी उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण जन मंच: हाई कोर्ट खंडपीठ और एडवोकेट यूनिटी के लिए आंदोलन
See also  सपा नेता हाजी रजा की करोड़ों की संपत्ति कुर्क, जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment