भरतपुर में अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी, लाखों का माल सीज

1 Min Read

राजस्थान के भरतपुर जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला पुलिस अधीक्षक ने आकस्मिक जांच के दौरान दो स्थानों पर अवैध शराब की बिक्री करते हुए पकड़ा है। दोनों गोदामों से लाखों रुपए की शराब जब्त की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु और जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा विधानसभा चुनाव तैयारी के संबंध में आकस्मिक जांच के साथ विधानसभा वार चुनाव तैयारी की समीक्षा करने भ्रमण पर निकले हुए थे। इसी दौरान उन्होंने लखनपुर थाना अंतर्गत लुलाहरा गांव में शराब के गोदाम से अवैध शराब की बिक्री करते हुए पाए जाने पर उसे मौके पर सीज किया गया।

इसी प्रकार जांच के दौरान चिकसाना थाना अंतर्गत चिकसाना में शराब के गोदाम से अवैध शराब बिक्री की जा रही थी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मौके पर ही दोनों गोदाम को सीज करने के निर्देश दिए।

जिला आबकारी अधिकारी आदराम ने बताया कि सीज किए गए गोदाम में लाखों रुपए की शराब का भंडारण किया हुआ था। जिसकी गणना जांच का कार्य अभी जारी है। उन्होंने बताया कि नियमानुसार दोनों गोदाम को सीज कर एफआईआर की कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version