आगरा : आगरा की थाना ट्रांसयमुना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सोलह मोबाइल फोन चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान साहिल बघेल पुत्र स्व: ललतेश बघेल, निवासी जमालपुर पोस्ट दोकेली, थाना मटसेना, जिला फ़िरोज़ाबाद के रूप में हुई है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खंडर पड़ी काशीराम आवास योजना डी ब्लॉक में एक चोर छिपा हुआ है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा और आरोपी को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से सैमसंग कंपनी के 16 महंगे मोबाइल फोन और एक बैग बरामद हुआ।
आरोपी का खुलासा
पूछताछ में आरोपी साहिल बघेल ने बताया कि वह अपने एक दोस्त रवि के साथ मिलकर रोड पर चलते कंटेनरों से मोबाइल फोन चोरी करता था। दोनों मिलकर फीरोजाबाद क्षेत्र में कई वारदातें कर चुके हैं।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी साहिल बघेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस अब उसके साथी रवि की तलाश में जुटी हुई है।
यह एक बड़ी कामयाबी
यह आगरा पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में बढ़ती मोबाइल चोरी की घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद है।