जैतपुर: संजेती गांव में एक अंधे और 90 फीट गहरे कुएं से एक महिला का शव बरामद किया गया है। मृतका, सुनीता, पिछले ढाई महीने से गांव के सत्यवीर के साथ रह रही थी। शनिवार को वह संदिग्ध परिस्थितियों में इस कुएं में गिर गई। शव के ऊपर झाड़-झंकाड़ पड़ी हुई थी, जिससे उसकी पहचान में कठिनाई हुई।