आगरा। अल्पसंख्यक शहर अध्यक्ष बशीर रुल हक रॉकी के नेतृत्व में छावनी परिषद आगरा स्थित एनसी वेदिक इंटर कॉलेज के सामने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा के पास जिसमें वार्ड नं 6 में स्थित सार्वजनिक शौचालय टैंक टूटा पड़ा है। जिसमें स्थानीय लोगों का कहना है कि 10 माह बीत जाने के बाद भी कोई कॉन्टिनेंट वोट द्वारा सुनवाई नहीं की गई है और ना ही उसकी मरम्मत कराई गई। इसके संदर्भ में सभी क्षेत्रवासियों ने अपना एक शिकायती पत्र छावनी परिषद को दिया जिसके माध्यम से समस्या से अवगत कराया। जिसमें मुख्य रूप से अशोक कुमार बौद्ध,सुरेश चंद्र राजकुमार श्रीवास्तव,परमजीत सिंह,होरीलाल सुनील सोनकर, किशोर चिंटू,गौरव सोनकर, हरिकिशन नीरज मासी,पीटर, अनुराग विशन,रामबाबू, हरिश्चंद्र,सुनील मासी,बीमा,ज्ञान भाई,आबू नफीस,मनोज,दीपक, बिट्टू दीपू, प्रदीप, सुभाष,अजय सोनकर,राजीव सोनकर अमर सोनकर आदि मौजूद रहे।