बदायूं: बदायूं के सहसवान नगर स्थित मोहल्ला पट्टी यकीन में स्थित दरगाह-ए-मसारिफ ग्यारहवीं शरीफ में आयोजित उर्स-ए-रोशनी पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने शिरकत की। उन्होंने दरगाह पर चादर चढ़ाकर फातिहा पढ़ी और देश में अमन-चैन की दुआ मांगी।
दरगाह का इतिहास
यह दरगाह हजरत गौस पाक र.अ. रौशनी बड़े पीर साहब खलीफा गौसे आजम की दरगाह है। दरगाह के सज्जादा नशीन फैज अली खान ने बताया कि इस साल 852वां उर्स मनाया जा रहा है।
उर्स में शामिल हुए लोग
इस उर्स में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इनमें एहतेशाम उल हुदा, काशिफ अली खान, फराज खान, अनवर खान, शानू खान, अन्नान अहमद, शरीफ उद्दीन, कसीम सरवर, समीर, बाबर चौधरी, हसनैन आदि शामिल थे।