आगरा: पंचायती सम्मेलन में बवाल, विधायक बाबूलाल और छोटेलाल वर्मा का अपमान पर भड़का विरोध

Rajesh kumar
2 Min Read
आगरा: पंचायती सम्मेलन में बवाल, विधायक बाबूलाल और छोटेलाल वर्मा का अपमान पर भड़का विरोध
आगरा। शिल्पग्राम रोड स्थित ताज कन्वेंशन सेंटर में चल रहे पंचायती राज सम्मेलन में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब फतेहपुर सीकरी के विधायक चौधरी बाबूलाल और फतेहाबाद के विधायक छोटेलाल वर्मा मंच पर स्थान न मिलने के कारण बुरी तरह भड़क उठे। इन दोनों विधायकों ने अपना विरोध व्यक्त करते हुए आयोजकों पर अपमान करने का आरोप लगाया और सम्मेलन की कार्यवाही में खलल डाल दिया।

असल में, दोनों विधायकों की आपत्ति इस बात को लेकर थी कि पहली बार विधायक चुनी गईं बाह की विधायक रानी पक्षालिका सिंह को मंच पर स्थान दिया गया, जबकि वे खुद कई बार के विधायक होने के बावजूद नीचे बैठाए गए थे। विधायक बाबूलाल और छोटेलाल वर्मा ने इसे अपमान मानते हुए मंच पर जाने की कोशिश की और बगावत कर दी।

See also  ठेकेदारों ने महापौर और नगर आयुक्त को सौंपा 8 सूत्रीय ज्ञापन

इस विरोध के कारण सम्मेलन में काफी देर तक हलचल रही। विधायक बाबूलाल और वर्मा ने कहा कि एक बार के विधायक को मंच पर जगह दी गई है जबकि वे स्वयं कई बार के विधायक होने के बावजूद नीचे बैठाए गए। हालांकि, उन्होंने सीधे तौर पर रानी पक्षालिका सिंह का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके इशारे से यह साफ था कि वे उन्हीं की बात कर रहे थे।

जब दोनों विधायक अपना विरोध दर्ज करते हुए कार्यक्रम का बहिष्कार करने लगे, तो आयोजक और पंचायत राज मंत्रालय के अधिकारी दौड़कर उनके पास पहुंचे। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने भी इन दोनों को शांत करने की कोशिश की, जिससे मामला शांत हो पाया।

See also  शहीद स्मारक पर दीपदान कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

इस घटना के बाद सम्मेलन की कार्यवाही में व्यवधान पड़ा, लेकिन अधिकारियों की कोशिशों से मामला सुलझा लिया गया। वहीं, सम्मेलन के आयोजक इस विवाद को लेकर सख्त रुख अपनाने से बचते दिखे।

 

See also  पुलिसकर्मियों को आतिशबाजी रोकना पड़ा महंगा, दौड़ा दौड़ा कर पीटा, दो गिरफ्तार
TAGGED: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
Share This Article
1 Comment