खेरागढ़। विधानसभा क्रिकेट महाकुंभ के बारहवे दिन पहला मैच रसूलपुर सिक्सर और चीत राइफल्स के मध्य हुआ जिसमें रसूलपुर सिक्सर ने टॉस जीतकर बल्लेवाजी करने का फैसला लिया। पहले मैच में रसूलपुर सिक्सर ने 9 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाकर विपक्षी टीम को 132 रन का लक्ष्य दिया और वही विपक्षी टीम चीत राइफल्स ने लक्ष्य पूरा कर 7 विकेट से जीत दर्ज की। चीत राइफल्स के नितिन शर्मा मैन ऑफ द मैच रहे। वहीं दूसरा मैच अयेला स्ट्राइकर्स और सितौली थंडर के मध्य हुआ। जिसमें अयेला स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। सितौली थंडर 44 रन पर ऑल आउट होकर विपक्षी टीम को 45 रन का लक्ष्य दिया । वहीं विपक्षी टीम अयेला स्ट्राइकर्स ने लक्ष्य पूरा कर 6 विकेट से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच अयेला स्ट्राइकर्स के गजेंद्र रहे। विजेता टीमों और मैन ऑफ द मैच को आयोजक खेरागढ़ चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू द्वारा पुरस्कृत किया गया।