लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्शन मोड में आकर दो पीसीएस अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया है। यह कार्रवाई हरदोई में नियमों के खिलाफ जाकर जमीन के पट्टे आवंटन के मामले में की गई है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंगलवार को एडीएम न्यायिक फर्रुखाबाद स्वामी शुक्ला और एटा के एसडीएम प्रतीत त्रिपाठी को निलंबित कर दिया गया है।
इन दोनों अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने हरदोई में अपनी तैनाती के दौरान नियमों की अनदेखी करते हुए 71 अपात्र लोगों को कृषि भूमि का पट्टा आवंटित किया। इसके अलावा, पीसीएस अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव को उनके स्वास्थ्य कारणों के चलते स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति भी प्रदान की गई है, जिसे उन्होंने राजस्व विभाग से वीआरएस के रूप में मांगा था।