मंडलायुक्त ने आगरा मंडल के संयुक्त ओडीओपी उत्पाद के लिए सीडीओ को दो दिन में पैकेज तैयार करने के निर्देश दिए

admin
By admin
2 Min Read

सौरभ शर्मा

आगरा : आगरा मंडल की मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने गुरुवार को आगरा मंडल के संयुक्त ओडीओपी उत्पाद को लेकर बैठक की। बैठक में विभिन्न स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए उत्पादों, संयुक्त पैकेजिंग, ब्राडिंग और मार्केटिंग पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में बताया गया कि अभी तक चारों जिलों के यूनिक उत्पादों का चयन कर लिया गया है। जिसमें आगरा से चर्म और मार्बल उत्पाद, फिरोजाबाद से कांच के उत्पाद, मथुरा से ठाकुर जी की पोशाक व मुकुट, कंठी माला, श्रंगार मूर्ति तथा मैनपुरी से तारकशी एवं एंब्रोयडी वर्क वाले वस्त्र शामिल हैं। इन उत्पादों के क्राफ्ट विवरण और बेहतरीन डिजायनिंग पर विचार किया जा रहा है।

See also  आगरा: सत्ताधारी दबंग पार्षद पति की दबंगई, न्याय के लिए भटकती पीड़ित महिला

मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि मंडल के संयुक्त ओडीओपी उत्पाद के तहत हमें सिर्फ स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए अच्छे उत्पादों का ही चयन करना है। चारों जिलों के सीडीओ से कहा कि 8 अक्टूबर तक संयुक्त ओडीओपी उत्पाद का पैकेज तैयार हो जाना चाहिए। जिसमें प्रत्येक जिले का यूनिक उत्पाद शामिल हो। अच्छी ब्राडिंग और मार्केटिंग के लिए बढ़िया पैकेजिंग पर भी जोर दिया। इसके लिए सैंपल के तौर पर मैनपुरी सीडीओ को एक लकड़ी का बॉक्स जिसमें बेहतरीन तारकशी हो, तैयार करने को कहा। पैकेजिंग में अंदर और बाहर उत्पाद की गुणवत्ता, कीमत और इसे तैयार करने वाले एसएचजी (स्वयं सहायता समूह) की पूरी जानकारी होगी।

See also  कन्नौज: IPS अमित कुमार का सख्त एक्शन, चौकी प्रभारी और दो सिपाही निलंबित

मंडलीय ओडीओपी का संयुक्त उत्पाद पैकेज तैयार करने के साथ ही इसे पहचान दिलाने हेतु एक विशेष नाम और टैगलाइन देने के लिए सीडीओ को निर्देश दिए। इसके अलावा ऑफलाइन और ऑनलाइन इन उत्पादों की प्रभावी रूप से प्रचार प्रसार व बिक्री हो सके, इन उत्पादों की प्रदर्शनी के लिए प्रत्येक जिले में एक ऐसा स्थान चिन्हित किया जाये जहां ज्यादा से ज्यादा लोग रूबरू हो सकें, इसके लिए संयुक्त आयुक्त उद्योग को निर्देशित किया।

See also  आगरा में कांग्रेस का ध्वज वंदन कार्यक्रम, क्षेत्रीय नागरिकों को पार्टी से जोड़ा गया
Share This Article
Leave a comment