Etah News: जिला कांग्रेस कमेटी एटा के तत्वाधान में कैंडल मार्च निकालकर युवा कांग्रेस के सिपाही को दी श्रद्धांजलि

Pradeep Yadav
4 Min Read
Etah News: जिला कांग्रेस कमेटी एटा के तत्वाधान में कैंडल मार्च निकालकर युवा कांग्रेस के सिपाही को दी श्रद्धांजलि
एटा :  कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा घेराव को लेकर लखनऊ में पुलिस की बर्बरता के कारण युवा कांग्रेस के पूर्व सचिव श्री प्रभात कुमार पांडे की दुखद मृत्यु पर आज जिला कांग्रेस कमेटी एटा ने एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ठाकुर अनिल सोलंकी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर कांग्रेस के कई प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।

कैंडल मार्च की शुरुआत कांग्रेस कार्यालय धान मील वाली गली से हुई। यहां से मार्च निकाला गया, जो जीटी रोड होते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबूराम वर्मा जी की प्रतिमा तक पहुंचा। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में मोमबत्तियां लिए हुए थे और उनके चेहरे पर शोक की भावना थी। सभी ने शहीद युवा कांग्रेस कार्यकर्ता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और इस दुखद घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की।

See also  Mathura News: ट्रक से तस्करी हो रही 16 लाख की शराब पकडी

कार्यवाहक जिला अध्यक्ष का बयान

कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ठाकुर अनिल सोलंकी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, “हम कांग्रेस के सिपाही श्री प्रभात कुमार पांडे को शत-शत नमन करते हैं। जिस तरह से योगी सरकार की पुलिस के हाथों हमारे एक साथी की दुखद मृत्यु हुई है, वह हमें कभी नहीं भुलाया जा सकता। हम कांग्रेस परिवार इस बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। हम तब तक संघर्ष करेंगे जब तक हमारे साथी को न्याय नहीं मिलता। यह लड़ाई जारी रहेगी।”

पूर्व सभासद सुभाष सागर एडवोकेट ने कहा, “हमारे युवा कांग्रेस कार्यकर्ता का बलिदान कभी बेकार नहीं जाएगा। हम सब मिलकर इसके न्याय के लिए लड़ेंगे। हमारी आवाज उठेगी और हम न्याय दिलवाकर रहेंगे।”

युवा कांग्रेस के नेताओं सानू हसन खान (जिला उपाध्यक्ष, अल्पसंख्यक विभाग एटा) और मोहम्मद रियाज अब्बास (जिला कॉर्डिनेटर, युवा कांग्रेस एटा) ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा, “हमारे साथी की शहादत बेकार नहीं जाएगी। उनका बलिदान हमें प्रेरणा देता है और हम इसके लिए संघर्ष जारी रखेंगे। हम योगी सरकार को यह बताना चाहते हैं कि जब तक हमारे साथी को न्याय नहीं मिलता, सड़कें सूनी नहीं रहेंगी।”

See also  आगरा : युवा संगठन मसेल्या ने गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा निकालकर शहीदों को किया नमन

प्रदेश उपाध्यक्ष सेवा दल अरुणेश गुप्ता और जिला अध्यक्ष सेवा दल संजीव गुप्ता ने भी इस अवसर पर कहा, “योगी सरकार के पुलिस के द्वारा हमारे साथी की हत्या की गई है। हम इस हत्या का एक-एक हिसाब लेंगे और न्याय प्राप्त करने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी।”

कैंडल मार्च में उपस्थित प्रमुख लोग

कैंडल मार्च में कई प्रमुख नेता और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें ठाकुर अनिल सोलंकी (कार्यवाहक जिला अध्यक्ष), अरुणेश गुप्ता (प्रदेश उपाध्यक्ष, सेवा दल), सुभाष सागर एडवोकेट (पूर्व सभासद), मोहम्मद तस्बूर खान, आनंदपाल बघेल फौजी, फैसल हसन खान, मधुरकांत कश्यप, जितेंद्र सिंह राणा, योग गुरु योगेश्वर सिद्धार्थ शिव, ओम प्रकाश सिंह तोमर, अभिषेक मिश्रा, डॉ. सुरेंद्र सवेरे सविता, सोमबीर सिंह दिवाकर, पंकज गौतम, गुरमीत सिंह सागर, आशू यादव, अजय यादव, विनेश यादव, सानू हसन खान, सलमान खान, कृष्णा मिश्रा, टीपू हसन खान, जावेद भाई, वेदप्रकाश सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

See also  आगरा: सर्दी ढहा रही सितम, किसानों का धरना जारी, प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश

युवा कांग्रेस कार्यकर्ता श्री प्रभात कुमार पांडे की मृत्यु पर कांग्रस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एकजुटता दिखाते हुए कैंडल मार्च निकाला और अपने साथी को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यकर्ता इस संघर्ष को तब तक जारी रखने का संकल्प ले रहे हैं, जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने इस घटना के खिलाफ आवाज उठाते हुए सरकार से न्याय की मांग की है।

See also  आगरा बार एसोसिएशन की सदस्यता प्रक्रिया शुरू, नए अधिवक्ता कर सकते हैं आवेदन
Share This Article
Leave a comment