आगरा: आरोही इवेंट्स द्वारा आयोजित डांस का सरताज सीजन 7 का ग्रैंड फिनाले सिकंदरा स्थित होली पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में धूमधाम से हुआ। इस शानदार कार्यक्रम का उद्घाटन एसीपी सुकन्या शर्मा और प्रबंधक संजय तोमर ने सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।
आरोही इवेंट्स के निर्देशक अमित तिवारी ने बताया कि इस बार के डांस का सरताज को जज करने के लिए मुंबई से अल्ताफ़ वसीम (फेम – अमेरिका गोट टैलेंट, डांस इंडिया डांस विनर {उनरियल क्रू}) और ऋषिका सिंह (इंडियाज डांसिंग सुपरस्टार फेम) को आमंत्रित किया गया था। इन जजों ने बच्चों के उत्कृष्ट डांस हुनर को परखा और अपनी राय दी।
कैश प्राइज की धूम
कार्यक्रम में बच्चों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कैश प्राइज से नवाजा गया। जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को ₹11,000, द्वितीय को ₹7,000 और तृतीय को ₹5,000 दिए गए। वहीं, सीनियर वर्ग में भी प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वालों को ₹11,000, ₹7,000 और ₹5,000 के कैश प्राइज दिए गए। ग्रुप और डुएट श्रेणी में प्रथम स्थान पाने वाले को ₹15,000, द्वितीय को ₹10,000 और तृतीय को ₹5,000 का पुरस्कार मिला।
प्रतिभागियों की शानदार प्रस्तुति
इस अवसर पर ऑडिटोरियम में सतरंगी रोशनी के बीच बच्चों ने अपनी जबरदस्त डांस प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी कड़ी मेहनत और तालमील से भरी परफॉर्मेंस ने उपस्थित दर्शकों से जबरदस्त तालियां बटोरीं।
कार्यक्रम का संचालन ऋषब सिंह ने किया, जबकि कोर्डिनेशन की जिम्मेदारी अंकित चित्तोड़िया और प्रिंस सिकरवार ने निभाई। बैकस्टेज का काम मेघा राघव और साहिल ने बखूबी संभाला।
समारोह में उपस्थित सम्मानित मेहमान
इस भव्य कार्यक्रम में डॉ. संदीप गुप्ता, डॉ. मीनल गुप्ता, कुलदीप पाठक, लाखन सिंह कुशवाह, डॉ. ललितेस यादव, नीरज गुप्ता, मृदु शर्मा, शकुन बंसल, प्रखर शर्मा, ब्रजेश शर्मा, डॉ. मुकेश गोयल, अरविन्द गुप्ता, केशव अग्रवाल, किशन सिंह शाक्य, डॉ. महेश चौधरी, गगन मित्तल, शौक़ीन पॉवर, कपिल सिंघल जैसे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।