CM मोहन यादव के काफिले की 19 गाड़ियों में डीजल की जगह भर दिया पानी, प्रशासन में हड़कंप, पेट्रोल पंप सील

BRAJESH KUMAR GAUTAM
3 Min Read
CM मोहन यादव के काफिले की 19 गाड़ियों में डीजल की जगह भर दिया पानी, प्रशासन में हड़कंप, पेट्रोल पंप सील

रतलाम, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के रतलाम में शुक्रवार को होने वाले ‘एमपी राइज 2025’ कॉन्क्लेव में शामिल होने आ रहे मुख्यमंत्री के काफिले के वाहनों में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। काफिले की लगभग 19 गाड़ियों में डीज़ल की जगह पानी भर दिया गया, जिसके बाद वे कुछ दूरी पर ही बंद हो गईं। इस घटना के सामने आने के बाद ढोसी गांव के पास स्थित भारत पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है।

गुरुवार रात करीब 10 बजे, मुख्यमंत्री के काफिले के लिए इंदौर से मंगवाई गई 19 इनोवा गाड़ियां डीज़ल भरवाने के लिए ढोसी गांव के पास भारत पेट्रोलियम के शक्ति फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर गईं। डीज़ल भरवाने के बाद, ये सभी वाहन कुछ ही दूरी तय करने के बाद एक-एक करके अचानक बंद हो गए। वाहन चालकों ने तुरंत इसकी शिकायत पेट्रोल पंप पर की।

See also  Ayodhya Ram Mandir: 45 KG शुद्ध सोने से जगमगा रहा गर्भगृह, राम दरबार जल्द खुलेगा आम दर्शनार्थियों के लिए

अधिकारियों के पहुंचने पर हुआ खुलासा, गाड़ियों में निकला पानी

सीएम के काफिले के वाहनों में खराबी की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी आनंद गोरे और अन्य अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। जब सभी वाहनों से डीज़ल खाली करवाया गया, तो उसमें पानी मिला, जिससे अधिकारी भी हैरान रह गए। बताया जा रहा है कि जिन गाड़ियों में 20 लीटर डीज़ल डलवाया गया था, उसमें से 10 लीटर पानी निकला। यह स्थिति लगभग सभी गाड़ियों में देखी गई।

पेट्रोल पंप पर एक साथ कई गाड़ियों के टैंक खुलने से गैरेज जैसा माहौल बन गया था। इसी दौरान, कुछ अन्य ट्रक ड्राइवर भी इसी तरह की शिकायत लेकर पेट्रोल पंप पहुंचे। एक ट्रक ने भी लगभग 200 लीटर डीज़ल भरवाया था, जो थोड़ी दूर चलने के बाद बंद हो गया था।

See also  अयोध्या में बन रहा श्रीराम मंदिर: जानें क्या होंगी विशेषताएं

पेट्रोल पंप सील, वैकल्पिक व्यवस्था

घटना की जानकारी मिलने पर भारत पेट्रोलियम के क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीधर को भी बुलाया गया। पेट्रोल पंप के कर्मचारी डीज़ल टैंक में बारिश के कारण पानी के रिसाव की बात कह रहे हैं। हालांकि, प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप को सील कर दिया है और इस मामले की जांच की जा रही है।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन ने इंदौर से दूसरी गाड़ियों का इंतजाम किया, ताकि कॉन्क्लेव में कोई बाधा न आए। इस घटना ने पेट्रोल पंपों पर ईंधन की गुणवत्ता और निगरानी को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

See also  अब बीट सिपाही को बीट पुलिस अधिकारी बोला जायेगा

 

 

 

 

See also  विधायक चौधरी बाबूलाल की मांग हुई पूरी, चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement