महापरिनिर्वाण दिवस पर अधिवक्ताओं ने बाबा साहब को किया याद
* युवा अधिवक्ता संघ ने आयोजित सभा में दी श्रद्धांजलि
आगरा। भारत के संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर युवा अधिवक्ता संघ आगरा मंडल द्वारा दीवानी स्थित संघ के मंडलीय कार्यालय पर
श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सभा में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के उपाध्यक्ष अनुराग पांडे ने कहा कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने संविधान का निर्माण कर भारत के सभी जाति एवं वर्ग को एक साथ लाकर खड़ा किया। युवा अधिवक्ता संघ के मंडल अध्यक्ष नितिन वर्मा ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर महानायक थे। उन्होंने दबे कुचले एवं शोषित वर्ग के लिए आवाज बुलंद की। शिक्षा में प्रमुख स्थान देने के लिए प्रेरित किया। सभी को समान अधिकार दिए । ऐसे महानायक को श्रद्धांजलि अर्पित कर हम सभी खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं ।
युवा अधिवक्ता संघ के संरक्षक सुनील शर्मा, महासचिव मनीष अग्रवाल जोली, सह सचिव वीरेंद्र पाल सिंह, सह सचिव सिकंदर सेहरा, संत प्रकाश, अमित कबीर, ममता सोनी, ज्योति सिंह, उमारानी, हर्षवर्धन, योगेंद्र पाल, प्रदीप कुमार, देवेंद्र सिंह, एसपी सिंह, रिंकू यादव, राहुल यदुवंशी, सुशील शर्मा, राजीव सिंह टाटा, ब्रह्मानंद पांडे, राजीव ठाकुर, नरेंद्र अरेला, युगांश चौहान, वीरभद्र सिंह, कृपाल सिंह, ओंकार चौहान, अभिषेक कोटिया, राजवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।