इश्क को मिली मंजिल : तीन साल छुपकर किया प्यार, फिर प्रेमी के घर प्रेमिका का डेरा

मुरादाबाद के चौकी क्षेत्र सुरजन नगर के एक युवक का थाना स्योहारा क्षेत्र के एक गांव की युवती से तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती ने सुरजन नगर में आकर अपने प्रेमी के घर डेरा डाल दिया और शादी की जिद करने लगी। तब ग्रामीणों ने शनिवार को सुरजन नगर के शिव मंदिर में दोनों का विवाह करा दिया।

दोनों अपने परिवार से छिपकर आपस में मिलते जुलते थे। दो दिन पहले युवती अपने घर से चोरी छिपे सुरजन नगर में अपने प्रेमी के घर आ गई और शादी की जिद करने लगी। सूचना पर युवती के परिजन भी युवक के घर पहुंच गए। रिश्तेदार वह ग्रामीणों ने युवती को समझा बुझाकर घर जाने लिए कहा लेकिन युवती ने जाने से इनकार कर दिया। वह प्रेमी संग शादी करने की जिद कर ने लगी।

See also  आगरा में महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव: अग्रोहा धाम की झलक दिखाएंगे दर्जनों सजी झांकियां

लोगों के समझाने पर युवती ने हंगामा कर दिया। युवक-युवती दोनों एक ही बिरादरी के हैं। इस पर ग्रामीण और रिश्तेदारों दोनों की शादी कराने के लिए राजी हो गए। शनिवार को गांव लोगों के सामने शिव मंदिर सुरजन नगर में दोनों की शादी करा दी। इसके बाद युवती खुशी-खुशी ससुराल वालों के साथ चली गई।

About Author

See also  भाजपा नेता को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला निकला दोस्त, केस वापस लेने पहुंचे तो पुलिस ने कहा- कोर्ट से होगा फैसला

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.