अहमदाबाद । गुजरात पुलिस ने अभी तक का सबसे बड़ा सट्टा कारोबार का खुलासा किया है। अहमदाबाद पुलिस ने 1414 करोड रुपए के सट्टे का कारोबार करने वाले आरोपियों की पहचान की है। गुजरात के इतिहास में यह सबसे बड़ा सट्टे के कारोबार का मामला है।
गुजरात पुलिस के अनुसार सट्टे का पैसा हवाला के जरिए दुबई भेजा गया है। दुबई में रह रहे राजकोट गुजरात के राजेश जयदेव नामक व्यक्ति ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा के लिए ऑन वाल्स 777 नाम से एक ऐप बनाया है। इस ऐप की आड़ से अवैध कारोबार चल रहा है।
लोन दिलाने की आड़ में भी सामान्य लोगों के अकाउंट खुलवा कर इनसे हवाला के जरिए पैसे दुबई भेजने का काम का भी खुलासा हुआ है। अक्टूबर 2022 में पकड़े गए सट्टे की जांच के दौरान सट्टेबाजी के कारोबार का बड़े पैमाने पर कई राज्यों में होने की जानकारी अहमदाबाद पुलिस को मिली है।
पुलिस के अनुसार राकेश राजदेव उर्फ आरआर खन्ना, आशिक उर्फ रवि हसमुख भाई पटेल और राकेश जयदेव के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किए गए हैं।