नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आत्महत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के एएसआई (सहायक उपनिरीक्षक) ने खुद को एक-47 से गोली मार उड़ा लिया। मौके पर ही एएसआई की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक एएसआई की तैनाती आईबी (इंटेलीजेंस ब्यूरो) डायरेक्टर के सरकारी बंगले पर थी। वहीं पर एएसआई ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि सीआरपीएफ के एक एएसआई ने यहां खुफिया ब्यूरो (आईबी) के निदेशक के आवास में एक गार्ड पोस्ट पर अपनी सर्विस राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना बीते शुक्रवार शाम करीब चार बजे हुई। उन्होंने बताया कि पीड़ित की पहचान 53 वर्षीय राजबीर सिंह के तौर पर की गई है, जो आईबी निदेशक के आवास पर एक गार्ड पोस्ट पर तैनात था। अधिकारी के मुताबिक, शनिवार को राजबीर सिंह का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा, जिसके बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। अब उसने क्यों सुसाइड किया, इसकी जांच की जाएगी।