आगरा (फतेहपुर सीकरी)। थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सीकरी दूरा मार्ग स्थित आला सैय्यद दरगाह के अंदर मजार शरीफ के कुछ भाग को सोमवार रात्रि अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जिसकी सूचना मिलने पर तनाव फैल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा सं्रभात लोगो के सहयोग से लोगो को समझा बुझाकर माहौल शांति किया और क्षतिग्रस्त भाग को पुर्ननिर्माण के किये जाने के लिये प्रकिया शुरू कर दी गयी।
बता दें सीकरी दूरा मार्ग स्थित आला सैय्यद दरगाह पर रोजाना सैकडो अकीदतमंद जाते है। मंगलवार प्रातः जब खिदमतगार प्रातः दरगाह में पहुंचा और ताला खोलकर जैसे ही अंदर देखा तो वंहा मजार शरीफ का कुछ भाग क्षतिग्रस्त मिला। जिसकी सूचना थाना पुलिस को दी गयी।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये वंहा पर आक्रोशित लोगो को समझाबुझाकर शांत किया। उसके कुछ देर पश्चात ही एसीपी खेरागढ महेश कुमार भी पहुंच गये और मौका मुआयना किया। घटना की जानकारी पर मौके पर पूर्व चैयरमेन मौहम्मद इस्लाम भी पहुंच गये। पुलिस द्वारा संभ्रात लोगो के सहयोग से अन्य लोगो को समझाकर शांत किया तथा क्षतिग्रस्त भाग को एकत्र करवा कर रखवा दिया। व पुर्ननिर्माण की प्रकिया को प्रारंभ कराया गया। मौके पर पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया हैं।
प्राचीन आल्हा सैयद का मजार सर्व धर्म आस्था का केंद्र रहा है। सर्व धर्म आस्था और विश्वास का यह विख्यात मजार है। यहां पर अकीदत मन और श्रद्धालु प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मनोकामना के लिए पहुंचते हैं।
ताला सैयद मजार की विशेषता
मजार शरीफ की यह विशेषताएं की जब कभी भी दैवीय आपदा या बीमारी फैलती है तो इस मजार की कब्र फट जाती है जिसको अकीदत मन श्रद्धालु देसी घी मजार पर डालते हैं और धीरे-धीरे मजार की यथास्थिति में आ जाती है कोरोना काल में भी यह बाजार की कब्र फट गई थी लोगों ने उसमें आस्था पूजा अर्चना के साथ देसी घी पेश किया इससे पहले भी क्षेत्रीय लोगों आस्था और विश्वास से जुड़े हुए हैं यह घिनौना कृत्य किसी सिरफिरे या शराबी का हो सकता है।