मुंबई । अंबानी परिवार ने अपने मेहमानों को चांदी की थाली में भोजन कराया, जिसकी तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। हाल ही में मुंबई में आयोजित किए गए नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटरमें हॉलीवुड और बॉलीवुड के सितारों का जमावड़ा देखने को मिला। इस फंक्शन में शाह रुख खान से लेकर रणवीर सिंह तक ने शानदार परफॉर्मेंस दी। वहीं, सभी सेलिब्रिटी अपने बेस्ट लुक में तैयार होकर पहुंचे थे। शनाया कपूर से लेकर सोनम कपूर तक ने महंगे डिजाइनर ड्रेस में अपनी उपस्थिती दर्ज कराई।
अंबानी परिवार ने भी इस बात का ध्यान रखा कि मेजबानी में किसी तरह की कमी न रह जाए। वहीं, सब कुछ कितना परफेक्ट रहा, इसकी एक बानगी संजय कपूर की पत्नी महीप ने दिखाई है। एनएमएसीसी का इवेंट दो दिनों तक आयोजित किया गया था। इस फंक्शन में महीप कपूर ने ब्लैक साड़ी पहनी थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं। इसी के साथ उन्होंने इवेंट में मिलने वाले लैविश लाइफस्टाइल की झलक भी दिखाई। महीप कपूर ने एक फोटो में दिखाया कि वहां सभी मेहमानों को चांदी की थाली में खाना परोसा गया था।
शेयर की गई फोटो में देखा जा सकता है कि मेहमानों के लिए अलग-अलग तरह की डिश रखी गई थी। जो तस्वीर महीप कपूर ने शेयर की, उसमें नौ अलग-अलग तरह की दाल परोसी गई थी। उसके साथ गुझिया, मिठाई, पापड़, रोटी और परांठा भी खाने में शामिल रहा। शाही व्यंजन की यह तस्वीर देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गईं।