गाजियाबाद पुलिस ने 11 वर्षीय बच्ची के हत्या में शामिल तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Kulindar Singh Yadav
3 Min Read

एसएसपी मुनिराज की कार्यकुशलता के चलते 48 घंटे में ही गाजियाबाद पुलिस ने अपहरण के बाद हत्या की घटना का किया खुलासा

गाजियाबाद | जिले की पुलिस ने एक बार फिर से बहुत ही कम समय में एक बड़े मामले का खुलासा किया है | आपको बताते चलें थाना नंदग्राम में दो दिन पूर्व शाम को एक 11 वर्षीय बच्ची का अपहरण करके 30 लाख की फिरौती की सूचना दर्ज कराई गई थी | यह खबर जैसे ही एसएसपी तक पहुंची तुरंत ही मामले की गंभीरता को समझते हुए एसएसपी गाजियाबाद मुनिराज जी ने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मामले की जांच में लगा दिया | पुलिस की जांच और घेराबंदी से घबराए अपराधियों ने अपने आप को अपनी चाल में सफल होता न देखकर खुशी नामक बच्ची की हत्या कर दी और लाश को बुलंदशहर के एक जंगल में फेंक दिया | अपराधियों को यह उम्मीद थी कि अब पुलिस अब उन तक नहीं पहुंच सकती है | लेकिन स्थानीय लोगों की सूचना के बाद जब खुशी की लाश की बरामदगी हुई और उसके बाद मोबाइल ट्रैकिंग के जरिए पुलिस ने अपराधियों को धर दबोचा | अभी भी एक अभियुक्त पुलिस की पकड़ से बाहर है जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाती हैं | गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में अमित पुत्र नरेश पाल, बबलू पुत्र ओमप्रकाश तथा गंभीर पुत्र लीला सिंह शामिल हैं |

See also  GT Road हाइवे पर गैस टैंकर पलटने से गैस का रिसाव, ग्रामीणों में फैली दहशत

VideoCapture 20221123 200537 गाजियाबाद पुलिस ने 11 वर्षीय बच्ची के हत्या में शामिल तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

 

गिरफ्तार किए गए अपराधियों से पूछताछ में जो जानकारी मिली है वह चौंकाने वाली है | इस घटना को मृतक बच्ची के पड़ोसी बबलू द्वारा योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया था | पूछताछ में उसने बताया कि खुशी जोकि अपने नाना-नानी के पास रहती थी इसके पिता का कुछ वर्ष पूर्व एक सड़क दुर्घटना में देहांत हो चुका था | पिता की डेथ पॉलिसी के रूप में बीमा कंपनी से 26 लाख रुपए मिलने वाले थे | जिसकी भनक पड़ोस में रहने वाले बबलू को लग चुकी थी | इसी 26 लाख के लालच में बबलू द्वारा यह खौफनाक योजना बनाई गई थी |

See also  मुठभेड़ में घायल हुआ 50 हजार का इनामी अंतरराज्यीय बदमाश, चोरी के ट्रैक्टर बेचने में था माहिर

अपहरण का तरीका

खुशी के अपहरण के लिए पड़ोसी बबलू ने वह समय चुना जब खुशी घर में अकेली थी | उसके बाद बबलूस को मेला दिखाने के बहाने घर से ले गया और नंद ग्राम इलाके में शनि देव मंदिर के पास एक दूसरे शख्स अमित को खुशी को सौंप दिया | अमित खुशी को बाइक से लेकर दादरी बाईपास पहुंचा यहां पर गंभीर नामक एक तीसरे शख्स ने स्कूटी के माध्यम से बच्ची को बुलंदशहर पहुंचाया | जहां पर बच्ची को फिरौती की राशि मिलने तक रखने का प्लान था | बाद में जब पुलिस का शिकंजा इस केस में कस्बा चला गया तो आनन-फानन में अभियुक्तों द्वारा बच्ची की गला घोट कर हत्या कर दी गई |

See also  जनता इंटर कॉलेज कैल्ठा का ट्यूशनखोर शिक्षक हुआ निलंबित

See also  आगरा में मां यमुना को हिंडोले पर झूलाया गया
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.