आगरा कॉलेज में पोस्टर का किया विमोचन
आगरा l देश में शिक्षा के सबसे पुराने संस्थानों में से एक होने का गौरव रखने वाले आगरा कॉलेज की स्थापना 1823 में संस्कृत के प्रकांड विद्वान पंडित गंगाधर शास्त्री के विरल प्रयास की परिणिति के रूप में हुई। यह कॉलेज आज प्रतिष्ठा और ज्ञान की श्रंखला में शीर्ष पर व्यवस्थित है अकादमिक उत्कृष्टता और निरंतर विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए और अपनी पुरातन गौरवशाली परंपरा को बनाए रखने के लिए आगरा कॉलेज ने समय-समय पर देश को कई महान विभूतियां दी है, जिनको पाकर समाज भी गौरवान्वित होता रहा है।
यह वर्ष कॉलेज का द्विशताब्दी वर्ष है,ऐसे में अपनी इतनी पुरानी और गौरवशाली विरासत की वर्षगांठ के जश्न में आगरा कॉलेज एक विशाल विहंगम समारोह का आयोजन कर रहा है। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला में गोरखपुर की सबसे पुरानी नाट्य संस्था रूपांतर नाट्य मंच द्वारा भोजपुरी भाषा की अपनी मौलिक प्रस्तुति “कहत भिखारी”का मंचन इस महोत्सव की शोभा निखारने हेतु एक प्रयास है। इसमें नटसम्राट भिखारी ठाकुर की गाथा को “गंगाधर शास्त्री भवन आगरा कॉलेज आगरा “में 26 नवंबर 2022 को शाम को 6:00 बजे आयोजित किया जाएगा। भिखारी ठाकुर भोजपुरी के शेक्सपियर, नाटककार ,गीतकार, अभिनेता, लोक नर्तक ,लोक गायक एवं सामाजिक कार्यकर्ता थे।उनके द्वारा रचित बिरहा बहार,घिरोर, कलयुगी प्रेम ,बेटी बियोग, विदेशिया इत्यादि के पात्रों और घटनाओं को विकास क्रम में प्रयोग किया गया है। इसमे उनके द्वारा रचित गीतों का भी प्रयोग किया गया है । भिखारी की मूल भावना में आत्मा को यथावत बनाए रखने का यह प्रयास है। इत्यादि के पात्रों और घटनाओं को विकास क्रम में प्रयोग किया गया है इस नाटक में और उनके द्वारा रचित गीतों का भी इसमें प्रयोग किया गया है ।
इस संदर्भ में बुधवार को आगरा कॉलेज आगरा के प्राचार्य डॉ.अनुराग शुक्ला ने एक पोस्टर का विमोचन किया।
पोस्टर विमोचन के अवसर पर डॉ.क्षमा चतुर्वेदी, डॉ.कल्पना चतुर्वेदी, डॉ.अमित अग्रवाल, डॉ.रीता निगम, डॉ.गौरव प्रकाश, उमा शंकर मिश्र आदि मौजूद रहे।