समाजवादी पार्टी में जिला महासचिव सुरेंद्र चौधरी का बढ़ा कद

शीर्ष नेतृत्व ने राजस्थान चुनाव में नदबई विधानसभा का बनाया प्रभारी

आगरा (किरावली)। समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव सुरेंद्र चौधरी, आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र प्रभारी से अपना कैरियर प्रारंभ करने वाले, सुरेंद्र चौधरी ने लगातार सफलता के कीर्तिमान स्थापित करते हुए यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष का पद संभालने के उपरांत वर्तमान में जिला महासचिव का महत्वपूर्ण पदभार संभाल रखा है।

युवाओं में बेहद लोकप्रियता की छवि रखने वाले सुरेंद्र चौधरी ने विपरीत परिस्थितियों में भी समाजवादी पार्टी का दामन नहीं छोड़ा। पार्टी नेतृत्व के दिशा निर्देशों के अनुपालन में उन्होंने प्रत्येक कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। सुरेंद्र चौधरी की पार्टी में निष्ठा का इनाम उन्हें मिला है। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक सुरेंद्र चौधरी को पार्टी के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों के साथ सामूहिक रूप से राजस्थान की नदबई विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

See also  गणेश राम नागर सरस्वती बालिका विधालय में मनाई गई महाराजा अग्रसेन जयंती 

सुरेंद्र चौधरी के साथ उक्त सूची में वरिष्ठ नेता संजय लाठर, स्वामी ओमवेश, अतुल प्रधान, अमिताभ वाजपेई, पंकज मलिक, कैप्टन अर्जुन प्रताप यादव, पूर्व विधायक अनिल अग्रवाल, विमलेश, दीपा यादव, ऋतु सक्सेना, शानू वारसी, दिनेश राठौड़, सौरभ चौधरी, पायल सिंह, राजाराम शर्मा, नरेंद्र प्रताप सिंह, जितेंद्र सेंगर, देवेंद्र अग्रवाल, रचना गौतम, अंशिका यादव शामिल हैं।

नदबई में डेरा डालकर होगा सघन प्रचार

सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी हेतु आभार व्यक्त करता हूं। नदबई में नियुक्त अन्य प्रभारियों के साथ पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में घर घर जाकर सघन चुनाव प्रचार किया जाएगा। चुनाव प्रचार की आखिरी समय सीमा तक नदबई में ही पड़ाव रहेगा।

See also  भरतपुर और डीग में विधानसभा चुनाव के लिए पहले दिन एक भी नामांकन दाखिल नहीं

About Author

See also  उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल ने किया आगरा की उन महिलाओं को सम्मानित जो बन रही मिसाल

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.