“युवा उत्सव कार्यक्रम ने युवाओं में नयापन और जोश भरा, भविष्य के लिए नया मार्ग प्रशस्त किया।”
आगरा: बुधवार को आगरा जनपद में जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन सांसद फतेहपुर सीकरी, राजकुमार चाहर की अध्यक्षता में जेपी सभागार, खन्दारी कैम्पस में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को प्रोत्साहित करना और उन्हें सकारात्मक दिशा में मार्गदर्शन देना था।
कार्यक्रम में सांसद राजकुमार चाहर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन एक प्रतियोगिता है, जिसमें हमें हर स्तर पर कठिनाइयों का सामना करना होता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे जीवन में आने वाली समस्याओं से पीछे न हटें, बल्कि उनका सामना सकारात्मक सोच और धैर्य के साथ करें। सांसद ने कहा, “हमें जीवन का एक उद्देश्य निर्धारित करना चाहिए और उस लक्ष्य की प्राप्ति तक बिना रुके परिश्रम करना चाहिए।”
कार्यक्रम के दौरान “पंच प्रण” पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। भाषण प्रतियोगिता में रति कुमारी ने प्रथम, शिवानी ने द्वितीय और कीर्ति भारद्वाज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता लेखन प्रतियोगिता में राधा कुमारी, अंशु शर्मा और अमन सिकरवार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा, मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में निखिल कुमार, यश यादव और कौशल गोयल, पेंटिंग प्रतियोगिता में कृतिका यादव, नेहा कुमारी सिंह और एंजेलिना सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और सम्मानित किए गए। सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए “पंच प्रण” के संदेश को आगे बढ़ाते हुए, इस युवा उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विज्ञान और प्रौद्योगिकी से संबंधित प्रदर्शनी, पेंटिंग, मोबाइल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण, सांस्कृतिक प्रतियोगिता और पारंपरिक लोक नृत्य जैसी कई गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
कार्यक्रम में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही, जिले के विभिन्न विभागों ने ग्रामीण युवाओं के विकास हेतु अपनी प्रदर्शनी और स्टॉल लगाई।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन, उपायुक्त मनरेगा रामायन यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी जी.आर. प्रजापति, जिला युवा कल्याण अधिकारी श्रवण कुमार सहगल, पूर्व विधायक जितेन्द्र और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति और युवा प्रतिभागी उपस्थित रहे।