आगरा – राजकीय उद्यान शाहजहाँ पार्क में हार्टीकल्चर क्लब आगरा द्वारा बोगनविलिया वाटिका का उद्घाटन मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी ने किया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने बोगनविलिया की एससी बक्क नामक प्रजाति के पौधे का रोपण किया। शाहजहाँ पार्क में बोगनविलिया वाटिका, चंपा वाटिका और मियाँवाकी पद्धति से वृक्षारोपण का कार्य हाल ही में सम्पन्न हुआ है।
Contents