मण्डलायुक्त ने बोगनविलिया वाटिका का किया उद्घाटन, शाहजहाँ पार्क में वृक्षारोपण कार्य सम्पन्न

Praveen Sharma
3 Min Read
मण्डलायुक्त ने बोगनविलिया वाटिका का किया उद्घाटन, शाहजहाँ पार्क में वृक्षारोपण कार्य सम्पन्न
आगरा – राजकीय उद्यान शाहजहाँ पार्क में हार्टीकल्चर क्लब आगरा द्वारा बोगनविलिया वाटिका का उद्घाटन मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी ने किया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने बोगनविलिया की एससी बक्क नामक प्रजाति के पौधे का रोपण किया। शाहजहाँ पार्क में बोगनविलिया वाटिका, चंपा वाटिका और मियाँवाकी पद्धति से वृक्षारोपण का कार्य हाल ही में सम्पन्न हुआ है।

बोगनविलिया वाटिका में 51 प्रजातियों के पौधे

इस नये बोगनविलिया वाटिका में 51 प्रजातियों के बोगनविलिया के पौधे रोपे गए हैं। उद्घाटन के दौरान मण्डलायुक्त ने हार्टीकल्चर क्लब के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इस वाटिका से आगरा के लोग बोगनविलिया की विभिन्न प्रजातियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि शहर के प्रमुख मार्गों के डिवाइडर पर भी बोगनविलिया के पौधे लगाए जाएंगे, ताकि शहर को हरा-भरा बनाया जा सके।

See also  किरावली में अग्रसेन जयंती महोत्सव का हुआ आगाज

मियाँवाकी पद्धति से वृक्षारोपण

इसके साथ ही शाहजहाँ पार्क में मियाँवाकी पद्धति से वृक्षारोपण भी किया गया है, जिसमें 36 प्रजातियों के पौधे रोपे गए हैं। इनमें से 12 प्रजातियों के पौधे तितलियों के लार्वल होस्ट प्लांट के रूप में लगाए गए हैं। हार्टीकल्चर क्लब के सदस्य डा० मुकुल पाण्डया ने इस बारे में जानकारी दी कि आगरा की जलवायु बोगनविलिया के पौधों के लिए आदर्श है और यदि बोगनविलिया के पौधों को शहर में अधिक जगहों पर रोपा जाए, तो आगरा को बोगनविलिया राजधानी बनाया जा सकता है।

वाटिका का रख-रखाव और भविष्य की योजना

कार्यक्रम में मण्डलायुक्त ने उप निदेशक उद्यान को निर्देश दिए कि बोगनविलिया वाटिका की पहचान हेतु यहां बोर्ड लगाया जाए, जिस पर सभी सूचनाएं अंकित की जाएं। साथ ही, पार्क की सफाई कर रिक्त स्थानों पर भी बोगनविलिया के पौधे रोपे जाएं। हार्टीकल्चर क्लब द्वारा बनाई गई बोगनविलिया वाटिका अब उद्यान विभाग को हस्तांतरित कर दी गई है, ताकि इसका सही रख-रखाव और देखभाल की जा सके।

See also  इंग्लैंड के क्रिकेटर मोंटी पनेसर पहुंचे आगरा, ताजमहल का करेंगे दीदार

1 10 मण्डलायुक्त ने बोगनविलिया वाटिका का किया उद्घाटन, शाहजहाँ पार्क में वृक्षारोपण कार्य सम्पन्न
हार्टीकल्चर क्लब के सदस्य डेजी गुजराल, लवली कथूरिया, रेनू भगत, रंजना बंसल, कुलदीप सिंह गुजराल, डी०पी० सिंह, उप निदेशक उद्यान डा० धर्म पाल यादव और उद्यान अधीक्षक रजनीश पांडे सहित विभागीय कर्मचारी

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

इस उद्घाटन कार्यक्रम में हार्टीकल्चर क्लब के सदस्य डेजी गुजराल, लवली कथूरिया, रेनू भगत, रंजना बंसल, कुलदीप सिंह गुजराल, डी०पी० सिंह, उप निदेशक उद्यान डा० धर्म पाल यादव और उद्यान अधीक्षक रजनीश पांडे सहित विभागीय कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

 

 

See also  SEX Racket : 10 दिन पहले किराये पर ली कोठी में शुरू किया देह व्यापार, वॉट्सऐप पर होती थी बुकिंग

 

 

 

See also  ताज महोत्सव में द आगरा ताज कार रैली: रफ्तार का रोमांच, 24-25 फरवरी
TAGGED: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
Share This Article
Leave a comment