डबल मर्डर का हुआ खुलासा : बुर्जुर्ग दम्पति के मर्डर पर सबसे ज्यादा रोने वाला ही निकला कातिल

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

नई दिल्ली। 75 वर्षीय सेवानिवृत्त वाइस प्रिंसिपल और उसकी 78 वर्षीय पत्नी की हत्या पर सबसे अधिक चिंघाड मारकर रोने वाली पुत्रवधू ही वृद्ध दंपति की कातिल निकली है, पुलिस ने दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाली बहू को गिरफ्तार कर इस मामले का पर्दाफाश कर दिया है। राजधानी दिल्ली के नार्थ ईस्ट जनपद के गोकलपुरी इलाके में सोमवार को घर में घुसकर बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या कर दी गई थी, घर में घुसे बदमाश मकान को खंगालकर वहां पर रखी साढे चार लाख रुपए की नगदी के अलावा सोने चांदी के जेवरात समेटकर फरार हो गए थे।

मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद मामले की छानबीन में जुट गई थी। पुलिस ने वृद्ध दंपति के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए थे। सास-ससुर के शव जब पोस्टमार्टम से वापस लौटे तो परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया था। रोने वाले परिजनों में मृतक दंपति की पुत्रवधू अपने सास-ससुर की मौत से सबसे ज्यादा व्याकुल हुई दिखाई दी थी और वह चिंघाड़ मार मारकर अपने सास-ससुर के इस दुनिया से जाने पर अपना दुख व्यक्त कर रही थी।

मामले की जांच पड़ताल में लगी पुलिस ने जब सास-ससुर की मौत पर सबसे अधिक रोने वाली बहू को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया तो पुलिस के सवाल जवाब के सामने उसकी सारी चतुराई रखी रह गई और उसने सारा मामला रट्टू तोते की तरह पुलिस के सामने उजागर कर दिया। पता चला कि धन संपत्ति के लालच में बहू ने ही अपने सास-ससुर की हत्या कराई थी। कुछ ही घंटों के भीतर वृद्ध दंपति की हत्या की गुत्थी सुलझाने वाली पुलिस ने हत्यारिन पुत्रवधू मोनिका को गिरफ्तार कर लिया है।

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment