कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर चल रही एक स्लीपर बस में एक युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना कन्नौज जिले में रविवार तड़के करीब 4:30 बजे की है। लखनऊ निवासी युवती नोएडा से लौट रही थी और इसी दौरान बस में सवार अतिरिक्त चालक ने उसके साथ छेड़छाड़ की। पीड़िता ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बस को रोक लिया और आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया। कन्नौज के अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने शुरू की जांच
जानकारी के अनुसार, पीड़िता नोएडा में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करती है और वहीं रहती है। वह छुट्टी लेकर घर जा रही थी, जिस दौरान उसके साथ बस में छेड़छाड़ की घटना हुई। अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के द्वारा घटना में कार्रवाई से जुड़ी जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।