मध्य प्रदेश के बुरहानपुर (Burhanpur) जिले के आरक्षक राजेश खरे को शराब पीकर सरकारी वाहन से युवती को टक्कर मारना और टीआई के गिरेबान पर हाथ डालना महंगा पड़ गया। एसपी राहुल कुमार (SP Rahul Kumar) ने शराबी आरक्षक राजेश खरे को सस्पेंड (suspended) कर दिया है।
दरअसल बुरहानपुर जिले में पदस्थ आरक्षक राजेश खरे आज दिन पर काफी चर्चा में रहा है। आरक्षक राजेश खरे शराब (Drunk constable) पीकर निर्भया वाहन चला रहा था। तभी शराबी आरक्षक ने सामने से आ रही कार सवार युवती को टक्कर मार दी. जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। शराबी आरक्षक ने युवती के साथ बदसलूकी भी की है।
मामला यही नहीं थमा
शराबी आरक्षक राजेश खरे को जब लालबाग पुलिस (Lalbagh Police) मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची, तब उसने लालबाग टीआई के गिरेबान पर हाथ तक डाल दिया। टीआई के साथ हाथापाई करने लगा। उस दौरान लालबाग थाने के पुलिस जवान भी मौजूद थेएसपी शराबी आरक्षक ने अश्लील भाषा का भी उपयोग किया।
शराबी आरक्षक का मेडिकल कराने के लिए पुलिस जवानों और खुद टीआई को पकड़ना पड़ा, तब जाकर आरक्षक ने मेडिकल करवाया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने आरक्षक राजेश खरे को सस्पेंड कर दिया है।
सीएसपी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है. जांच पूरी होने के बाद राजेश खरे पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
राहुल कुमार
एसपी