आगरा। मोहब्बत की नगरी में ईद मिलादुन्नबी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मुस्लिम समुदाय ने इस पावन अवसर को हर्षोल्लास के साथ मनाया।समाजवादी पार्टी के पार्षद शहजाद उर्फ पप्पू पहलवान मंटोला वार्ड नंबर 52 ने एक सराहनीय कार्य करते हुए ढाई सौ बच्चों को पवित्र कुरान शरीफ भेंट की।
इस कार्यक्रम में पार्षद की टीम के सभी सदस्य हाजी चंगा पहलवान, हाजी शाहिद, हाजी इरशाद, हाजी चंदा, हाजी मंजूर और अन्य लोगों का भी सहयोग रहा। मही शाही जामा मस्जिद से एक शांतिपूर्ण जुलूस निकाला गया जो मंटोला, नाई की मंडी होते हुए नबी साहब की दरगाह पर पहुंचा। इस दौरान देश की अमन-चैन के लिए दुआएं मांगी गईं। मही शाही जामा मस्जिद पर अधिकारी और थाना मंटोला के थानाध्यक्ष पूरे पुलिस बल के साथ मौजूद रहे और जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से निकालने में मदद की।