विद्यार्थियों को निपुण बनाने पर दिया जोर, नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी ने संभाला कार्यभार

Jagannath Prasad
1 Min Read

अग्रभारत संवादतता,दानिश खान

एटा/जलेसर।नगर शिक्षा अधिकारी पद से स्थानांतरित होकर आयीं बीईओ नीलम सिंह ने बीआरसी कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। नवागत बीईओ के पदभार संभालने के बाद प्राथमिक शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों सहित बीआरसी पर तैनात कर्मचारियों द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।

पदभार ग्रहण के पहले दिन में विद्यार्थियों की निपुणता को ही प्राथमिकता बताया है। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता सभी विद्यार्थियों को उनकी क्षमता के अनुसार निपुण बनाना है। उन्होंने कहा कि इसके लिए शिक्षकों को कड़ी मेहनत करनी होगी।
पदभार ग्रहण करने के दौरान एसआरजी प्रीति गौड़, हरीबाबू शर्मा,कमलेश कुमार, राजेश भगत साधु सिंह, दिनेश ,अमित उमेश, उमेश शुक्ला, कमल संदीप ,दीपक, पूनम, अनुनय, अजय, हीरालाल, प्रेम शंकर शर्मा सचिन कुमार, गौरव चैहान, राजेश पाल सिंह, भानु शर्मा,गौरव सिंह जादौन, मनोज चैहान, वविता पाण्डेय, आशुतोष उपाध्याय, रवेन्द्र उपाध्याय, अजय पाठक, इदरीश खाँ, योगेन्द्र सिंह आदि शिक्षक शिक्षिकाएँ प्रमुख रूप से मौजूद रहे हैं।

See also  सुर्खी: करवा चौथ के व्रत में पत्नी को पति ने पीटा, ससुरालियों ने भी दिया साथ
See also  UP News: सपा नेता मौर्य का सिर कलम करने पर 21 लाख इनाम देने की घोषणा
Share This Article
Leave a comment