Etah News: खेल प्रतियोगिता में परिषदीय विद्यालय के बच्चों ने किया प्रतिभाग 

Pradeep Yadav
3 Min Read

उच्च प्राथमिक विद्यालय जाजलपुर पर न्याय पंचायत स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें न्याय पंचायत जाजलपुर के परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया ।ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी श्री एच के सिंह के निर्देशन में प्रतियोगिता का शुभारंभ एवं दीप प्रज्वलन कर कायाकल्प प्रभारी श्री सत्य प्रताप सिंह राठौर ने फीता काटकर किया ।प्रतियोगिता में लंबी कूद ,50 मीटर की दौड़, 100 मीटर की दौड़ ,200 मीटर की दौड़ , कबड्डी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।200 मीटर की दौड़ में अनमोल यूपीएस जाजलपुर प्रथम रहे। इंद्रेश यूपीएस नगला किस्स ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं संजय यूपीएस नगला सावा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।वही 100 मीटर की दौड़ में इंद्रप्रताप यूपीएस जाजलपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया विशाल यूपीएस नगला किस्स ने द्वितीय स्थान एवं नंदू यूपीएस नगला किस्स ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

See also  पति की काली करतूत: पत्नी का वीडियो बनाकर विदेशी वेबसाइट पर डाला, मामला दर्ज

प्रतियोगिता में बालिकाओं ने भी अपना दमखम दिखाया। 200 मीटर की दौड़ में बालिकाओं में प्रांशु यूपीएस जाजलपुर प्रथम रही एवं करिश्मा यूपीएस नगला किस्स एवं शिवानी यूपीएस नगला विरियन ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया ।वहीं 100 मीटर की दौड़ में दामिनी यूपीएस नगला किस्स प्रथम रही एवम् अदिति यूपीएस जाजलपुर एवं प्रांशी नगला विरियन ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर परचम लहराया। लंबी कूद में बालकों में इंद्रप्रताप जाजलपुर प्रथम तथा अनमोल द्वितीय एवं बालिकाओं में अदिति जाजलपुर प्रथम तथा काजल द्वितीय रही । प्राथमिक विद्यालय के बालकों ने भी प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें 100 मीटर की दौड़ में रिशु पीएस जाजलपुर प्रथम अभय पीएस नगला भज्ज एवं अर्जुन पीएस लड़सिया क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे ।

See also  अन्तर्राज्यीय तस्करों से एक करोड़ की चंदन लकड़ी बरामद

50 मीटर के दौड़ में सुधांशु पीएस लड़सिया असित नगला भज्ज एवं आशीष पीएस जाजलपुर ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया ।  कबड्डी में बालकों में यूपीएस नगला किस्स एवं पीएस लड़सिया विजेता टीम रही तथा यूपीएस नगला सावा एवं पीएस जाज़लपुर उपविजेता टीम रही । साथ ही कबड्डी बालिक़ाओं में यूपीएस नगला किस्स तथा पीएस जाज़लपुर विजेता एवं यूपीएस जाजलपुर तथा पीएस लड़सिया उपविजेता टीम रही ।

मिनी बाल क्रीड़ा की प्रतियोगिता के आयोजन में ब्लॉक पीटीआई श्री दलबीर सिंह एवं एआरपी श्री प्रवेश कुमार श्री इकबाल अहमद योगेश शर्मा एवं श्री संतोष कुमार शाक्य उपस्थित रहे । साथ ही न्याय पंचायत जाजलपुर के संकुल प्रभारी शुभम गुप्ता संकुल शिक्षक सवीर शाक्य , अनिल शाक्य,अमन राज, शिवसरन मिश्रा उच्च प्राथमिक विद्यालय जाजलपुर की प्रधानाध्यापिका श्रीमती स्नेह लता एवं श्री प्रवीण यादव, सुनील कुमार, जयंत मौर्या प्रताप सिंह, महेश सिंह, विजय सागर, मोहित कुमार, मिथुन यादव, राजेश तिवारी आदि सहायक अध्यापक उपस्थित रहे।

See also  अन्तर्राज्यीय तस्करों से एक करोड़ की चंदन लकड़ी बरामद
Share This Article
Leave a comment